
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के लिये पुन: सर्वे करके नाम जोड़े जायेंगे – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने की चितरंगी में मिनी स्टेडियम निर्माण तथा विभिन्न सड़कों के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने चितरंगी में किया 1663 करोड़ की लागत की 325 नल जल योजनाओं का शिलान्यास नई रेत नीति शीघ्र बनेगी – प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिलेगी फ्री में रेत – मुख्यमंत्री सिंगरौली 04 अक्टूबर 2021. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकदिवसीय प्रवास पर सिंगरौली जिले के चितरंगी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में 325 नलजल योजनाओं का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जल जीवन मिशन से बनायी जा रही इन समूह जल योजनाओं की कल लागत 1663 करोड़ रूपये है। मुख्यमंत्री ने 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना, आजीविका मिशन, ग्रामोद्योग विभाग से लाभांवित हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चितरंगी सहित सिंगरौली जिले को जल जीवन मिशन से नलजल योजनाओं की सौगात दी जा रही है। अब बहन-बेटियों को हैण्डपंप और कओं से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। नल से घर में शुद्ध जल पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल में लगायी गई विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का परंपरागत शैला नृत्य से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चितरंगी क्षेत्र के विकास की हर मांग पूरी की जायेगी। यहां मिनी स्टेडियम का निर्माण तथा विधायक अमर सिंह द्वारा मांगी गई सभी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। सिंगरौली में शुरू किये गये महाविद्यालय में अगले सत्र से बीए के साथ-साथ बीएससी और बीकॉम की भी पढ़ाई होगी। दुधमनिया में आवश्यकता होने पर उप तहसी