रीवा हाईवे में सरेराह लूट:बच्चे को बाथरूम करा रही महिला से झपट्टा मारकर खींचा बैग, गिरते ही पर्स लेकर नकाबपोश बदमाश हुए फरार

रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत अगडाल हाईवे में सरेराह एक महिला को लूट लिया गया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपने ससुर व दो बच्चों के साथ मायके जा रही थी। लेकिन रास्ते में बच्चे को बाथरूम कराने लगी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए, जो बिना देरी किए झपट्टा मारकर बैग खींचा। जैसे ही महिला गिर गई वैसे ही पर्स लेकर नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शहर में घेराबंदी की। लेकिन शातिर बदमाश पकड़ में नहीं आए।
चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच रंजना द्विवेदी पति राजेन्द्र द्विवेदी अपने ससुर हरपाल द्विवेदी और दो बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर बेला-कोठार थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना से ग्राम नंदनीपुर थाना सेमरिया जिला रीवा जा रही थी।
वह जैसे ही नेशनल हाईवे 30 अगडाल के पास पहुंची तो 4 वर्षीय मासूम को बाथरूम लग आई। ऐसे में ससुर ने हाईवे के किनारे बाइक खड़ी कर दी। जबकि रंजना द्विवेदी बच्चे को बाथरूम कराने लगी। इसी दौरान एक बाइक में दो नकाबपोश बदमाश आए।
जो पर्स छीनकर भाग गए। जब तक महिला चिल्लाई तब तक बदमाश दूर जा चुके थे। लूटे गए पर्स में कान के दो झुमके, अंगूठी सहित एक हजार रुपये कैश थे, जिसको लेकर शातिर बदमाश चंपत हो गए है। घटना की रिपोर्ट चोरहटा थाना में दर्ज कराई गई है।