Gautam Adani Bribery Case: गौतम अडानी के सभी मामलों की एक साथ होगी सुनवाई, 2200 करोड़ के रिश्वत से जुड़ा है मामला, जानिए अपडेट…

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उद्योगपति गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ अरबों रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप में 3 मामलों की एक साथ सुनवाई करने का आदेश दिया है. अदालत ने आदेश दिया कि इन मामलों की सुनवाई एक संयुक्त मुकदमे में एक साथ की जाएगी.
जिन मामलों की एक साथ सुनवाई होनी है, उनमें यूएस बनाम अडानी और अन्य (अडानी के खिलाफ आपराधिक मामला), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) बनाम अडानी और अन्य (अडानी के खिलाफ दीवानी मामला) और एसईसी बनाम कैबनेस (अन्य आरोपियों के खिलाफ दीवानी मामला) शामिल हैं. अदालत ने यह फैसला तब दिया, जब उसने पाया कि ये मामले एक जैसे आरोपों और लेन-देन से जुड़े हैं.
जिन मामलों की एक साथ सुनवाई होनी है, उनमें यूएस बनाम अडानी और अन्य (अडानी के खिलाफ आपराधिक मामला), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) बनाम अडानी और अन्य (अडानी के खिलाफ दीवानी मामला) और एसईसी बनाम कैबनेस (अन्य आरोपियों के खिलाफ दीवानी मामला) शामिल हैं. अदालत ने यह फैसला तब दिया, जब उसने पाया कि ये मामले एक जैसे आरोपों और लेन-देन से जुड़े हैं.
अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया
अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 21 नवंबर को एक बयान जारी करते हुए समूह ने कहा- ‘अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग और संयुक्त राज्य प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. हम उनका खंडन करते हैं.