रीवा

कमिश्नर ने प्राचार्य एवं शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशस्ति पत्र

सेमरिया।आयुक्त रीवा संभाग अनिल सुचारी द्वारा शासकीय हाई स्कूल बम्हनी के प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डेय द्वारा लगातार छात्र हित, विद्यालय हित तथा समाज हित में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य का अनवरत अवलोकन एवं परीक्षण के उपरांत तथा मतदाता जागरूकता अभियान 2023 तथा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2023 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए अपने निज निवास रीवा में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक सुश्री दीपाली सिंह चौहान के द्वारा मतदाता जागरूकता ओजस यूथ क्लब प्रभारी इको क्लब प्रभारी समस्त प्रतियोगिता प्रभारी के रूप में, श्रीमती प्रतिभा पटेल सांस्कृतिक प्रभारी के रूप में एवं श्री रीतेश कुमार यादव उमंग प्रभारी के रूप में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बाल कैबिनेट के रूप में अपने-अपने दायित्व का कुशल निर्वहन करने वाले विद्यालय के छात्रों में से प्रधानमंत्री पद शिवानी द्विवेदी, उप प्रधानमंत्री पद वैष्णवी तिवारी, रक्षा मंत्री पद मनोज कुमार साकेत, गृह मंत्री पद ओम कुमार विश्वकर्मा, स्वास्थ्य मंत्री पद साधना विश्वकर्मा ,खेल मंत्री पद अमृता तिवारी ,शिक्षा मंत्री पद राजीव कुमार साकेत ,पर्यावरण मंत्री पद वंदना द्विवेदी, विदेश मंत्री पद दिव्यांश मिश्रा ,रेल मंत्री पद आशीष सेन, वित्त मंत्री पद प्रतिक्षा तिवारी, परिवहन मंत्री पद लक्ष्मी विश्वकर्मा, सांस्कृतिक मंत्री पद प्राची मिश्रा, श्रम मंत्री पद नीलम चौबे, युवा कल्याण मंत्री पद प्रमिला चतुर्वेदी, खनिज मंत्री पद पुष्पांजलि तिवारी ,वस्त्र उद्योग मंत्री पद विक्रम तिवारी, पुस्तकालय विज्ञान मंत्री रहीस साकेत, अनुशासन मंत्री पद आयुषी मिश्रा ,कृषि एवं जल मंत्री पद सोनम प्रजापति को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य , शिक्षकों एवं छात्रों को इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। श्री पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में विद्यालय में किये जा रहे छात्र हित के कार्यों की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button