सीधी

शासन की उपेक्षा का दंश झेल रहीं है कार्यकर्ता, सहायिका मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सोपा गया ज्ञापन

सीधी – महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा अपने विभिन्न मागों को लेकर रैली निकाली गई एवं मागों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाध्यक्ष रानी द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर को सौंपा गया है।

बताया गया की सौपें गए ज्ञापन में विभिन्न बिंदु शामिल है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की न्यूनतम वेतन कम से कम 24000 रुपए प्रतिमाह एवं सेवानिवृत्ति पर 10000 पेंशन का प्रावधान निर्धारित किया जाए। इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्दो के कार्यकर्ताओं का भी मानदेय बहुत कम है जिसे बढ़ाया जाना चाहिए , इसके अलावा विभागीय सुविधाओं में रजिस्टर या मोबाइल डाटा फीड का कार्य कराया जा रहा है जिसमें एक ही कार्य कराया जाए। दोनों कार्य करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा टीएचआर नहीं पहुंच रहा है इससे भी हर केन्दो तक पहुंचाने की व्यवस्था शासन प्रशासन करें ताकि आसानी से टीएचआर प्रदान किया जा सके।

बताया गया कि अन्य विभागों को शासन द्वारा बेहतर लाभ प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भी लाभान्वित हो रहे हैं किंतु महिला बाल विकास के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपेक्षा का शिकार हो रही है। काफी समय से विभाग में पूरी तन्मयता से कार्य करने के बाद भी शासन द्वार ध्यान नहीं दिया गया है।

बताया गया कि चुनाव के समय जो भी आश्वासन दिया जाता है उसका पालन नहीं किया जाता है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।

अभी वर्तमान समय में 200 से 300 आबादी वाले राजस्व गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं जबकि मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन 1000 जनसंख्या वाले गावों में किया जा रहा है। जिसमें संशोधन करने की आवश्यकता है। इसके अलावा अन्य विभाग के कार्यों में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाता है जिससे केदो के संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं में काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ऐसे में शासन प्रशासन को महिला बाल विकास विभाग के तहत ही जो कार्य हैं उन्हें कार्यकर्ताओं से कराया जाए जिससे कि कार्य का बोझ भी ना पड़े और सुगमता के साथ कार्य किया जा भी सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान रानी द्विवेदी जिला अध्यक्ष, अनीता सिंह चौहान जिला सचिव, कुसुम सिंह परिहार कोषाध्यक्ष, मुन्नी द्विवेदी, मधु जायसवाल, अरुणा जायसवाल, मीरा सिंह, डाली सिंह, प्रतिभा सिंह, अन्नू सिंह, ज्योत्सना सिंह, ममता वैश्य, रेनू सिंह, विजयलक्ष्मी, आशा सिंह, सुनीता जायसवाल, ज्ञानवती, सीमा सिंह, रमा सिंह, प्रियंका मिश्रा सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रही।

2 Attachments • Scanned by Gmail

ReplyReply allForwardYou can’t react with an emoji to a large group


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button