Uncategorized

म०प्र० अधिकारी कर्मचारी संयक्त मोर्चा सीधी दिनांक 11जुलाई 23 को सौपेगा ज्ञापन

सीधी- म०प्र० अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा महासंघ जिला शाखा शीची के लि चित्रसेन गौतम के द्वारा बताया गया
कि 52 मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त सहयोगी संगठनो के जिलाध्यक्षो की बैठक दिनांक 06 जुलाई 2023 को
शा उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 सीधी में श्री शम्भुनाथ त्रिपाठी प्राचार्य शा उत्कृष्ट उ.मा.वि. सीधी क्रमांक के मुख्य
आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक संयुक्त मोचों सीधी के संरक्षक एवं पटवारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अजावरा प्रकोष्ठ सीधी एवं अ.जा.अ.ज. जा. कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष श्री के.एस नेताम
के प्रतिनिधि श्री आर.पी. राठिया प्राचार्य शाउ मा वि पनवार संघ के सरक्षक श्री राकेश कुमार जायसवाल सहयोग
संगठन अपाक्स के संभागीय अध्यक्ष तथा संघ के सलाहकार श्री आर.एस. गौतम जिलाध्यक्ष म०प्र० राजपत्रित
अधिकारी सघ सीधी मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मoप्रo कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री विनय कुमार मिश्र, मोर्चा
के कार्यकारी अध्यक्ष एवं गoप्रo तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री दयाशंकर मणि त्रिपाठी मोर्चा के कार्यकारी
अध्यक्ष एवं म०प्र० शिक्षक कांग्रेस संघ सीधी के जिलाध्यक्ष श्री विजय सिंह मोर्चा के संगठन सचिव एवं म०प्र० लघु
वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र मोर्चा के परियोजना अधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं महिला
बाल विकास परियोजना अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिवानंद शुक्ला, मोर्चा के आगनवाड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं अध्यक्ष
म०प्र० आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ श्री मती रानी द्विवेदी मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष लघु वेतन प्रकोष्ठ एवं पूर्व सभागीय
अध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ श्री सुनील शुक्ला मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं म०प्र० वाहन चालक एसोसिएशन के
अध्यक्ष के. डी. सिंह के प्रतिनिधि चन्द्रभान जायसवाल आशुतोष कुमार शुक्ल तोडेन्द्र सिंह मार्के नीलेश कुमार द्विवेदी
कुसुम सिंह परिहार कोषाध्यक्ष आगनबाडी युनियन संघ सीधी कृपाचार्य गौतम सचिव म०प्र० तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ
जिला सीधी आदि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम श्री शम्भुनाथ त्रिपाठी प्राचार्य शा उत्कृष्ठ उ.मा.वि. कमांक-1 सीधी
के द्वारा माँ सरस्वती के बंदना, पूजा आरती, अगरवत्ती एवं दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात
बैठक में उपस्थित सभी सहयोगी संगठन के जिला अध्यक्षो के द्वारा बारी-बारी से माँ सरस्वती जी के पूजा अर्चना एवं
दीप प्रज्वलित कियागया । इसके बाद मोर्चा के उपप्रान्ताध्यक्ष एवं म०प्र० पटवारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह
के द्वारा बैठक में उपस्थित संहयोगी संगठन के जिलाध्यक्षों को बताया गया कि 11 जुलाई 2023 को सभी जिला
मुख्यालय में ज्ञापन सौपा जाना है, सभी संगठनो के जिले के सक्रिय पदाधिकारियों से संपर्ककरे और सभी संगठनों को
दोपहर 03 बजे कलेक्ट्रेट पहुचने की अपील करे एकत्रीकरण बीथिका में करके रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचना है। श्री
मती रानी द्विवेदी जिलाध्यक्ष आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ के द्वारा अपनी मांग ज्ञापन में शामिल करने संबंधी मांग की
जिसका विवरण इस प्रकार है नियमितीकरण किया जाय, केन्द्र के समान न्यूनतम वेतन मान रूपये 25000/- किया
जाय शासकीय कर्मचारियो की तरह सभी सुवधाये जैसे अवकाश चिकित्सा सुविधाएवं अन्य मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया जाय । उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा के कर्मचारियों की सेवा निवृत्त
आयु 65 वर्ष की जाय । सभी विभागों में विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अधिनस्थ कार्यालयो में कार्यरत लिपिको के पद
के अनुरूप कार्य विवरणी तैयार कराई जाय । अंत में गoप्रo अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक राकेश कुमार
जायसवाल के द्वारा बैठक में उपस्थित सहयोगी संगठन के जिलाध्यक्षो अन्य पदाधिकारियों को संगठन को सुझाव
दिये जाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिये जाने पर आभार प्रगट किया गया मोर्चो के जिलाध्यक्ष
चित्रसेन गौतम के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सहयोगी संगठन के जिलाध्यक्षो/अन्य पदाधिकारियो को मां सरस्वती
जी का प्रसाद वितरण करते हुए बैठक को स्थगित करने की घोषणा की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button