सीधी

बम्हनी पंचायत में सड़क निर्माण को लेकर जनता में काफी आक्रोश

सीधी। जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत बम्हनी पंचायत में सड़क निर्माण न होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर सरपंच द्वारा प्रयास किया गया तमाम फाइले भी पहुंचाई गई लेकिन जिला पंचायत में अभी भी सड़क निर्माण के लिए टीएस के लिए फाइल अटकी है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में हम लोगों को बरसात के दिनों में और ज्यादा दिक्कतें होती हैं, कोई बीमार हो जाय या कोई भी दिक्कतें है तो सड़क मार्ग टूटने के कारण परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच से उम्मीद थी कि सड़क निर्माण का काम हो जाएगा लेकिन जहां तक हमे जानकारी मिली है सरपंच अपना काम कर रही हैं, परन्तु अधिकारी अपने जिम्मेदारी से अलग होकर काम करना चाहते हैं। जिस वजह से हम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। भाजपा सरकार यह कहती है कि हम पूरे जिले में सड़क का जाल बिछा देंगे लेकिन इस पंचायत में सड़क ही नहीं बनी तो जाल बिछाने की बात क्या।
पंचायत अंतर्गत ग्रामीणों की मानें तो यहां काफी आक्रोश भी दिख रहा है। ग्रामीणों के साथ सरपंच के चाचा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविन्द तिवारी जब इस मुहल्ले में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हे घेर लिया। काफी संख्या में ग्रामीणों ने यह कहा कि आखिर भाजपा सरकार यहां सड़क क्यों नहीं बनवाना चाहती हैं। जनता का यह भी कहना है कि यदि सड़क नहीं बनेगी तो आपको यही रात गुजारनी पड़ेगी। उन्हे भी पीड़ा रही वह भी बताए कि हम तो चाहते हैं कि सड़क बने लेकिन काम नहीं हो रहा है, इसके लिए हमने तमाम शिकायतें कर चुके हैं।
जनता के हितों के लिए भेदभाव होना दुर्भाग्यपूर्ण : सरपंच
सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनी आकृति तिवारी ने कहा कि जनता के हितों के लिए किसी तरह का भेदभाव होना अच्छी बात नहीं है। विकास को लेकर हर पार्टी साथ दें, विकास ही जनता के लिए सर्वाेपरि माना जाता है। उन्होने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस से हटकर हम पंचायत का विकास करना चाहती हैं लेकिन यहां कुछ भाजपा के नुमाइंदे विकास में रोड़ा डाल रहे हैं जिस वजह से हम चाहते हुए भी विकास नहीं कर पा रही हूं इसके लिए हमे दिक्कत होती है। फिर भी मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे चाचा अरविन्द तिवारी के माध्यम से जो भी जानकारी होगी उसको लेकर हम पूरा प्रयास करेंगे और विकास की नई गाथा रचने का काम करेंगे।

हम हाथ जोड़कर अधिकारी, नेताओं से भी कर चुके हैं निवेदन फिर भी नहीं बनी सड़क : अरविन्द
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं सरपंच बम्हनी के चाचा अरविन्द तिवारी ने कहा कि हमने अधिकारियों से निवेदन कर चुके हैं कि बम्हनी-हस्तिनापुर की सड़क बने इसके लिए हमने जनपद, जिला पंचायत सहित कलेक्टर को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी सड़क नहीं बन रही है। जिस वजह से मैने गांव में आया मुहल्ले के लेागों का मेरे प्रति स्नेह हैं जिस वजह से ग्रामीणों ने यह कहा कि आपको भी नहीं जाना है जब तक सड़क नहीं बनेगी। आखिर पीड़ा तो हैं, यहां हरिजन, आदिवासियों सहित हर लोग निवास करते हैं, लोगों को पीड़ा तो होती है, उनकी मांग भी जायज है लेकिन सड़क न बनने की वजह सिर्फ भाजपा नेताओं की हठधर्मिता मानी जा सकती है। इसका जबाव जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। उन्होने बताया कि मैने खुद के खर्च से इस समस्या मूलक सड़क में मुरूम डलवाने का काम करवाएं हैं जिससे लोगों को कुछ सुविधाएं मिल सकेे।

हम इस बारे में नहीं दे सकते जानकारी : उपाध्याय
क्षेत्र के उपयंत्री आरके उपाध्याय ने कहा कि इस मामले में हम कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं। उन्होने कहा कि सड़क क्यों नहीं बनी, क्या वजह है यह वरिष्ठ अधिकारी ही जवाब दे सकते हैं। सरपंच द्वारा मुरूम डालने को लेकर उन्होने कहा कि हम यह भी नहीं कह सकते कि किस मद से मुरूम डाला जा रहा है। जब राशि स्वीकृत होगी तभी सभी पेमेंट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button