जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैंप 20 को
सीधी।कलेक्टर सीधी स्वरोचिस सोमवंशी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय सीधी में 20 नवंबर 2024 को एक दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सीएमएचओ डॉ. सुनीता तिवारी ने बताया कि इस संबंध में जिला चिकित्सालय में उचित व्यवस्था एवं तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने की जिम्मेदारी प्रत्येक स्वस्थ नागरिक की होनी चाहिए क्योंकि आपातकालीन स्थिति में किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है। जिले में मात्र जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक होने के कारण रक्त की आपूर्ति यहीं से की जाती है समय-समय पर किए गए रक्तदान से ही लोगों की जान जोखिम से बचाया जाता है। इस हेतु संजय गांधी कॉलेज के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों को कलेक्टर सीधी के द्वारा पत्र जारी कर आवाहन किया गया है की अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर रक्तदान महादान के यज्ञ में शामिल होवे। रक्तदान कोई भी 18 वर्ष से ऊपर का स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। रक्तदान करने से कमजोरी या अन्य प्रकार की कोई समस्या नहीं होती बल्कि रक्त का शुद्धिकरण हो जाता है, और युवा शरीर में स्वत: ही रक्त बनाने की पूर्ण क्षमता होती है। सभी जनमानस से अपील है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें एवं दूसरे को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।