सीधी जिले में विकास पर्व:50 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
सीधी जिले में विकास पर्व के दौरान सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआर में कार्यक्रम किया गया। इसमें बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की उपस्थिति में कई ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 50 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के साथ समाजसेवी राम जी सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल धोटे के साथ जनपद पंचायत सिहावल के कई अधिकारी कर्मचारी व आम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इन कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन
इनमें 9. 97 लाख की लागत से रामनगर कला तलाब गहरीकरण, घाट सीढ़ी निर्माण शामिल है। सेमरी में 11.11 लाख की लागत से पंचायत भवन के पास बाउंड्री वॉल निर्माण, अमिलिया में 8.47 लाख की लागत से सिहावल मोड़ से नहर तक नाली कवर एवं अन्य कार्य का निर्माण, करौली कला में 6.30 लाख की लागत से ग्राम परसौना में हिन्छलाल के घर से कैलाश के घर तक पीसीसी निर्माण होगा।
हिनौती में 4.84 लाख की लागत से नाली निर्माण छोटेलाल साह के घर से गफूर बक्श के घर तक निर्माण, राजगढ़ में 3.14 लाख की लागत से नाली कार्य राम मंदिर से शहजाद मोहम्मद के घर तक निर्माण, पमरिया में 7.18 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य बब्बू के घर से सद्दीक के घर तक निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है।