निविदाकारों के दावों आपत्तियों के निराकरण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
सीधी । अध्यक्ष निविदा समिति एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने आदेश जारी कर जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों के लिये आमंत्रित नवीन निविदा मे प्राप्त निविदाओं के परीक्षण उपरांत जारी अनंतिम पात्र/अपात्र सूची के संबंध में निविदाकारों द्वारा प्रस्तुत दावा/आपत्तियों के परीक्षण किये जाने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की डियुटी लगायी है।
जारी आदेशानुसार सरस्वती तिवारी कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. (भवन/सड़क) संभाग सीधी, अशोक शुक्ल लेखाधिकारी जिला पंचायत सीधी, विनय मिश्र आई.टी समन्वयक शिक्षा विभाग, मनीष सिंह जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी, देवेन्द्र तिवारी सहायक आई.टी. समन्वयक शिक्षा विभाग, ओंकार विक्रम सिंह चंदेल सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी, कृपाचार्य गौतम सहायक वर्ग-3 जनजातीय कार्य विभाग एवं राम द्विवेदी तकनीकी सहायक लो.नि.वि. (भवन/सड़क) संभाग सीधी की डियुटी लगाई गई है। उपरोक्तानुसार अधिकारी/कर्मचारी प्राप्त दावा आपत्तियों का परीक्षण किया जाकर प्रतिवेदन निविदा समिति के समक्ष तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।