सीधी

शासन की योजनाओं का पहाड़ी इलाकों एवं जन-जन को लाभ मिले: प्रणव

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज आमों एवं अतरवा चरकी में स्वागत

देवसर ।विकसित भारत संकल्प यात्रा 9 जनवरी को विधानसभा सिहावल के ग्राम आमों एवं अतरवा चरकी पहुंची |यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश भगवान एवं सरस्वती माता का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। मुख्य अतिथि प्रणव पाठक जनपद अध्यक्ष देवसर एवं जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुमित चतुर्वेदी, पूर्वा सरपंच नीलेश चतुर्वेदी ,आमों सरपंच ने इन सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जनहित योजनाओं के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई एवं आजीविका मिशन से संचालित योजनाओं पर अपना अनुभव साझा किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रणव पाठक वीरू भैया जनपद अध्यक्ष देवसर ने शिविर में पधारे लोगों को संकल्प दिलाया कि हम भारत को विकसित राष्ट्र 2047 तक बनाने का संकल्प लेते हैं एवं भारत संकल्प यात्रा पूरे अनुभव साझा किया। भारत में जन संकल्प यात्रा एक अभिनव परिवर्तनकारी अभियान है जिसमें लोगों को जिंदगी में विकासपूर्ण परिवर्तन तथा आशा उम्मीदों को जीवंत किया है | उन्होंने कहा कि आपको आपके ग्राम पंचायत में हो रही सभी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्रदान करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है ।सभी उपस्थित जन अपनी जरूरत एवं पात्रता अनुसार आवेदन कर अपना पंजीयन करण कराये आज आपके ग्राम पंचायत का पोर्टल खुला हुआ है। आवेदन में योजना वार पंजीयन का होना है एवं समय सीमा में निराकरण होगा ।जनपद अध्यक्ष देवसर ने कहा कि मेरा प्रथम प्रयास है कि आवारा पशु की समस्या दूर हो।विधायक जी के निर्देश पर तीन मजदूरों को मवेशी को चराने में लगवाएं फिर तीन माह बाद मवेशियों के लिए गो अभ्यारण एवं चारागाह का का कार्य करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने बताया कि तीन महीने में विधायक जी द्वारा अभ्यारण का व्यवस्थित निराकरण कर दिया जाएगा। कई बस्तियों में बिजली की व्यवस्था के लिए तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को वहां पोल की व्यवस्था करने एवं हर घर बिजली पहुंचाने के लिए तत्काल निर्देश दिया। इस मौके पर आमों सरपंच निर्मला चतुर्वेदी सचिव मनोकामना बैस रोजगार सहायक आमों पटवारी नैंसी पांडे कृषि विभाग के अधिकारी श्री बागरी तहसीलदार आरए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जनपद के कर्मचारियों के साथ एवं अन्य विभागों के कर्मचारी अतरवा के सरपंच , सचिव रोजगार सहायक एवं ,अतरवा के जनमानस गण चरकी के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं सभी जनता जनार्दन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button