धृति योजना से पुलिस परिवार की महिलाओ के विकास में लग रहे पंख
आत्म निर्भर बनाने, प्रोत्साहित और मार्गदर्शित करने पुलिस विभाग ने लगवाई प्रदर्शनी
सीधी।मध्यप्रदेश पुलिस कल्याण केन्द्र भोपाल के द्वारा सभी जिलों में पुलिस परिवार की महिलाओं /बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने,उन्हें प्रोत्साहित करने तथा मार्गदर्शित करने हेतु धृति योजना प्रारंभ की गई है ।धृति योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाएं /बच्चियां अपनी प्रतिभा, कौशल को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे पापड़, आलू चिप्स साबुद्दाना पापड़, आचार, नमकीन, डोरमेट, हैंडबैग, लेटरपैड, सामान्य बैग, कुशन बच्चों के ऊनी कपड़े इत्यादि सामग्री जो पुलिस परिवार के महिलाओ/ बच्चियों द्वारा तैयार की गई थी उनकी आज प्रदर्शनी लगाई गई।विदित हो कि धृति योजना का सीधी जिले में क्रियान्वयन हेतु पूर्व में दिनाँक 26 नवंबर 23 को पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के द्वारा पुलिस लाईन सीधी में शूभारंभ किया गया था।उक्त तारतम्य में धृति योजना को आगे बढ़ाते हुए पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा अपने हाथो से तैयार की गई सामग्री की प्रर्दशनी आज दिनांक 9 जनवरी को लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के खरीदी कर शुभारम्भ किया गया जिसके पश्चात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी सामग्री क्रय कर
पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा, महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी निर्भा शुक्ला मय स्टॉफ एवं पुलिस परिवार की महिलाएं बच्चियां उपस्थित रही।