रीवा सीधी मार्ग होगा फोरलेन, विन्ध्य को मिली एक और ट्रेन की सौगात -सांसद डॉ राजेश मिश्रा
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि रीवा सीधी शानदार सड़क बनने के पश्चात अब इसे फोरलेन करने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही विन्ध्य को रीवा से भोपाल और भोपाल से रीवा के लिए एक नई ट्रेन की सौगात मिली है, यह सभी सौगाते संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए सुखद और कल्याणकारी साबित होगी।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि विगत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी जी से मुलाकात कर रीवा से मोहनिया टनल तक फोरलेन करने एवं सिंगरौली-चितरँगी बगदरा एन एच -135 सी लगभग 70किलोमीटर, 2 लेन में उन्नत करने की मांग की थी, जिसे नितिन गड़करी जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सौगातों के लिए सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी का आभार ज्ञापित करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।
सौगातों से आवागमन और अधिक होगा सुगम
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि विन्ध्य की चिर परिचित मांग भोपाल रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी एवं उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस हेतु समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई। रेवांचल एक्सप्रेस के अतिरिक्त भोपाल-रीवा के बीच एक और ट्रेन की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी एवं उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का क्षेत्र वासियों की ओर से सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।