करैल मे सामुदायिक पुलसिंग के तहत “आपका थाना आपके गांव“ का भुईमाड़ पुलिस ने किया आयोजन
भुईमाड़। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन डॉ. एम. एस. सिकरवार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला सीधी डॉ रवींद्र वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि लोगो की समस्या उनके गांव में ही सुनने एवं उनका उसी जगह पर निराकरण करने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियो को “आपका थाना आपके गांव” अभियान चलाया जाय, उसी क्रम में सीधी जिले के भुईमाड़ थाना पुलिस ने आपका थाना आपके गांव” करैल पंचायत भवन में आयोजन किया। जिस मौके थाना प्रभारी भुईमाड़ तेजभान सिंह ने लोगों को कार्यक्रम में आपका थाना आपके गांव का मतलब बताया एवं यह कहा कि अगर आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप थाने ना जाकर आप यहीं पर वह समस्या हमें अवगत कारण हम उसे पर तत्काल अमल करेंगे, इसके साथ ही ग्रामीणों को नए कानून, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई किसी प्रकार का शिकायत पत्र नहीं दिया गया ना ही कोई शिकायत की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी भुईमाड़ तेजभान सिंह,सरपंच करैल बृजभूषण सिंह,पटवारी रामप्रताप सिंह,सचिव शिवप्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह,आरक्षक पंकज सिंह परिहार,क्षेत्र के लोगो मे राधेश्याम तिवारी,चंद्रजीत यादव,महिपाल पनिका,सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।