लीनेस क्लब के अयोजकत्व में 31 मरीजों के आंख का हुआ सफल ऑपरेशन
डॉ.राजेश मिश्र सांसद सीधी के मार्गदर्शन में 31 मरीजों के आंखों का हुआ सफल निःशुल्क ऑपरेशन
जिले के अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है हमारा लक्ष्य – डॉ.अनूप
बीते दिन दिनांक : 29 सितंबर 2024 को लीनेस क्लब द्वारा सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल पनवार में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था,शिविर में कुल 385 मरीज़ पंजीकृत किए गए जहां नेत्र के साथ- साथ डायबिटीज और बीपी की भी जांच की गई और आवश्यकतानुसार चिकित्सकों द्वारा दवा, चश्मा व सलाह दी गई। शिविर में कुल 70 मरीजों को आंख के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था जिनमें से प्रथम चरण में सुनीता सिंह बघेल खड्डी, महावीर साकेत मड़वा, मोहन साकेत मड़वा, लालमणि विश्वकर्मा पनवार,रामावतार साकेत मड़वा, शिववती सिंह पिपरोहर, हिरौआ वर्मा पनवार,इन्द्रवती बम्हनी, छठिलाल शुक्ला जनकपुर, बालमीक मुड़हा,रामकली तिवारी नौढ़िया,कैलाश वर्मा बारिगमा, बेलसुआ कोल नौगमा, शारदा प्रसाद सोनी मझौली सहित 15 तथा दूसरे चरण में हंसराजू सिंह हटवा,अनिल कुमारी सिंह हटवा, मनौआ बाई वर्मा सीधी, हिरमंती द्विवेदी बारी,भगमनिया रावत गाड़ा, जयमंती सेन बड़ागांव, मुनिराजा देवी डेम्हा,भाईलाल कुशवाहा चितरंगी, निचती साकेत बसौनहा, बब्बे कोल कुसेंड़ा,कुसुमकली गोड़ जमोड़ी,फूलमती सिंह जमोड़ी, सुभौआ कोल कुर्रवाह,महेसिया प्रजापति भितरी, भिरई कोल नौगमा,राजेश सिंह गोंड़ पंचौरा को सहित कुल 31 मरीजों का डॉ. राजेश मिश्र सांसद सीधी के कुशल मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक ऑपरेशन संपन्न हुआ। अभी तीसरे और चौथे चरण में दिनांक : 07 और 10 अक्टूबर 2024 को जिला अस्पताल सीधी में कुल 39 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन होना सुनिश्चित हुआ है।शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहा इंजी.आर. बी. सिंह (संचालक टाटा कॉलेज व सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल),मिश्रा नर्सिंग होम और शमा ऑप्टिकल कीं पूरी टीम का जिनके बिना शिविर का सफल होना असम्भव था।
आल इंडिया लीनेस क्लब कामाख्या सीधी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक सफल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया व चिन्हित कर आंख का ऑपरेशन भी किया गया। निःशुल्क नेत्र शिविर को लेकर डॉ. अनूप मिश्र ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ऐसे लोग जो पैसा खर्च करके या सीधी से बाहर जाकर आंख का ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं वह पूरी तरह लाभान्वित हों अभी हम पं.दीन दयाल उपाध्याय के उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह योजना बना रहे हैं कि सीधी के हर विकासखंड के ऐसे गांव में जाकर शिविर करेंगे जहां अब तक स्वाथ्य से सम्बंधित कोई सुविधा नहीं है ताकि जिले के अंतिम छोर तक कोई वंचित न रह जाए। एवं ऑपरेशन में संगठन की मातृ शक्तियां डॉ बीना मिश्रा अध्यक्ष, डॉ सुनीता तिवारी सचिव,शर्मिला सिंह, रचना राजे सिंह,सोनम सिंह, आराधना सिंह, पूनम द्विवेदी, डॉ रंजना शुक्ला, अंजू सिंह,मीनाक्षी द्विवेदी,नीलम अंसारी, डॉ भारती सिंह, नम्रता सिंह, डॉ नेहा सिंह,पूनम तिवारी,वर्षा सिंह,रागिनी सिंह, प्रीती सिंह, विभा सिंह बघेल, रिचा सिंह चौहान, ऋतू सिंह चौहान, मीना वाधवानी, डॉ अंशिका सिंह, उर्मिला गुप्ता सेवाभाव से काम किया।ऑपरेशन डॉ.लक्ष्मण पटेल ने किया जो अनिल शर्मा (पंचराज) के संयोजन में सफल हुआ तथा विशेष सहयोग डॉ.अनूप मिश्र,डॉ.मनोज सिंह सांसद प्रतिनिधि,नीरज कुंदेर एवं रोशनी प्रसाद मिश्र का