नशा मुक्ति एवं षिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन
सीधी-नेहरू युवा केन्द्र सीधी ‘‘युवा कार्यक्रम एवं भारत सरकार‘‘ एवं सरास्वती शिशु मंदिर विद्यालय जोगी पहाड़ी दादर के सहयोग से नशा मुक्ति एवं शिक्षा जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरास्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एम.एस. बाघेल सेवा निवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी रहे, कार्यक्रम के अध्यक्ष रामदयाल कोल सरपंच ग्राम पंचायत दादर तथा विशिष्ट अतिथि रोहिणीरमण मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत चंदोही डोल एवं विधायक प्रतिनिधि धौहनी रहे।
कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन सिंह कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा उक्त कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए नशा एवं जीवन कौशल के बारे में बताते हुए कहा कि नशा जीवन में परिवार के साथ साथ समाज को भी दूषित करता है इससे दूरी बनाकर रहना चाहिए। जीवन कौशन में 14 वर्ष के युवाओं में होने वाले विकाश को बताया और नशे से दूर रहने को कहा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एम.एस. बाघेल सेवा निवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी द्वारा बतया गया कि नशा नाश का जड़ है नशा चाहे किसी भी तरह का हो जैसे बीडी़, सिगरेट, पान, गुटका आदि समाज के बाधक है कुछ नशा विदेश से भी हमारे देश में आया है उसका उपयोग भी हम सब कर रहे है जैसे चाय जिसमे निकोटीन पाया जाता है ये भी नशे वाला ही पदार्थ है इसका सेवन करने से हमे और युवा वर्ग के लोगो को भी बचना चाहिए।
इसी प्रकार से कार्यक्रम के अध्यक्ष रामदयाल कोल सरपंच ग्राम पंचायत दादर तथा विशिष्ट अतिथि रोहिणीरमण मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत चंदोही डोल एवं विधायक प्रतिनिधि धौहनी, कमलेश कुमार केवट अध्यक्ष सरास्वती युवा मंडल दादर एवं हरीश द्विवेदी अध्यक्ष गुरूकृपा युवा मंडल चमरौंही ने अपने अपने विचार प्रकट किये साथ ही इनका सहयोग सराहनीय रहा।