मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रूपए किए अंतरित
सीधी जिले के 01 लाख 21 हजार 685 कृषक लाभान्वित
सीधी-मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से 1624 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई। योजना अंतर्गत सीधी जिले के 01 लाख 21 हजार 685 किसानों के खाते में 2 हजार रूपए के मान से 24 करोड़ 33 लाख 70 हजार रूपए अंतरित की गई। एन.आई.सी. कक्ष सीधी से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी सहित हितग्राही सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से सीधी जिले के 01 लाख 21 हजार 635 किसान परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। तहसील मझौली के 22 हजार 953, सिहावल के 16 हजार 390, बहरी के 13 हजार 655, गोपद बनास के 21 हजार 779, रामपुर नैकिन के 24 हजार 593, कुसमी के 10 हजार 179 और चुरहट के 12 हजार 86 किसान परिवारों को लाभ मिल रहा है।