अजीता द्विवेदी ने सम्मान हेतु चिन्मय मिशन का आभार व्यक्त किया
सीधी-चिन्मय मिशन समिति की पूरी टीम को श्रीमती अजीता द्विवेदी ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है जिन्होंने जिले की प्रतिभाओं को सम्मान देने का कार्य इस जयंती के माध्यम से किया है मधुसूदन पैलेस सीधी में चिन्मय मिशन सीधी द्वारा आयोजित महर्षि विश्वामित्र जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्री राम के जीवन की कुछ जानकारी लोगों को दी गई जिसमें उनके गुरु विश्वामित्र का पूर्ण सहयोग था विश्वामित्र जी बहुत ही दयालु स्वभाव के महर्षि थे, भगवान श्री राम लक्ष्मण पर अपना पूरा प्यार लुटाते थे, मिशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं को शाल श्रीफल एवं सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया, जिनमे श्रीमती अजीता द्विवेदी वरिष्ठ शिक्षिका, संगीत कलाकार, भारत स्काउट गाइड जिला डीओसी, नगर योग प्रभारी जो समाज में हर क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप बनाए हुए हैं। जगह-जगह चाहे गणेश चतुर्थी हो, जन्माष्टमी हो, नवरात्रि हो, हर जगह भजन संध्या का आयोजन महिला मंडली द्वारा करती रहती है, लोगों को धर्म के प्रति जागृत करने का कार्य भी निरंतर करती है, महिला कलाकारों को अधिक से अधिक कार्यक्रमों में शामिल कराने का पूरा प्रयास करती रहती है।
अजीता द्विवेदी ने बताया कि जिले की ऐसी मात्र शक्तियों को जो निरंतर मंदिरों में घरों में रामायण, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, भजन आदि प्रस्तुत करती रहती है धर्म जागरण का कार्य करती ऐसी मात्र शक्तियों को बहुत शीघ्र सम्मानित करने का कार्य वह आयुष्मान कला समिति के द्वारा करेंगी।
कार्यक्रम में अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी बाला प्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र सिंह बघेल कलाकार एवं श्रीमती भारती को भी सम्मान पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। विनोद द्विवेदी ने गणेश वंदना एवं राम भजन प्रस्तुत किया। अजीता द्विवेदी, गुड़िया पांडे, सुलोचना पांडे, आरती मिश्रा ने राम भजन प्रस्तुत किया नौका वाले हमें बिठा लो, कर दो गंगा पार एवं पांव धुला दूं रघुवर जी, अंशुमान एवं अभितांजल मिश्रा ने जो राम नाम नहीं गाते, वह जीते जी मर जाते भजन की प्रस्तुति दी, नरेंद्र सिंह बघेल ने बघेली में राम भजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पराज सिंह परिहार, डॉ सुरेंद्र बहादुर सिंह चौहान, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ लहरी सिंह, आनंद तिवारी, अरुण सिंह, उमापति सिंह, उर्मिला द्विवेदी, गायत्री मिश्रा, मालती वर्मा आदि मात्र शक्तियां एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों का अजीता द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।