सीधी – विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्टर साकेत मालवीय ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू युक्त उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा इस विषय में लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। इसी प्रकार जिले के अन्य शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली ।
इस अवसर पर सीधी शहर में पूजा पार्क से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल चैक, सम्राट चैक, गांधी चैक आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली का आयोजन किया गया। रैली में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, अधिकारियों/कर्मचारियों, युवाओं द्वारा सहभागिता करते हुए लोगों को तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन नहीं करने के विषय में जागरूक किया गया तथा जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।