Uncategorized

एनटीपीसी-विंध्याचल में कोर वैल्यू के अंतर्गत अक्टूबर माह में “आपसी सम्मान और विश्वास” उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ किया गया समापन

एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना में दिनांक 06.11.2024 को परियोजना के प्रशासनिक भवन रामानुजन सभागार मे कोर वैल्यू के अंतर्गत अक्टूबर माह में “आपसी सम्मान और विश्वास”उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य-अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सालय) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (प्रचालन)श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस) श्री ए जे राजकुमार, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, कोर वैल्यू चैंपियन सदस्य के साथ-साथ विजयी प्रतिभागीगण भी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम “आपसी सम्मान और विश्वास” के समापन अवसर पर कोर वैल्यू चैम्पियन सीनियर स्पेशलिस्ट (विंध्य चिकित्सालय) श्रीमती प्रतिमा महेंद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण के माध्यम से सितंबर माह में कोर वैल्यू के अंतर्गत “आपसी सम्मान और विश्वास” प्रतियोगिता की स्थिति से सभी को अवगत कराया। साथ ही “आपसी सम्मान और विश्वास” उत्सव प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों, महिलाओं (गृहिणियों),कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर विंध्य चिकित्सालय मे कार्यरत नर्शों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया।
कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार नें अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि एनटीपीसी की कार्य संस्कृति
सकारात्मक है, वह अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी विंध्याचल ने कर्मचारियों, उनके परिवारों और संविदा कर्मियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन करके अक्टूबर 2024 में “आपसी सम्मान और विश्वास” के अपने मूल मूल्य का जश्न मनाया। यह पहल सभी संगठनात्मक स्तरों पर नैतिक आचरण और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी के समर्पण को प्रदर्शित करती है। उन्होने यह भी कहा कि “आपसी सम्मान और विश्वास” कार्यस्थल पर सबसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य है इसे हमेशा बरकरार रखना चाहिए। इस प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
समारोह के अंतिम चरण मे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button