Uncategorized
Trending

तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुई कार्यशाला

सिंगरौली। प्रतिवर्ष की भांति 31 मई 2023 को भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार में सायं 4 बजे से कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में श्री नागेन्द्र सिंह जिला मलेरिया अधिकारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि तम्बाकू का सेवन बहुत ही घातक है। तम्बाकू खाने वाले के साथ ही परिवार के सदस्यों को सबसे ज्यादा हानि पहुंचाता है। तम्बाकू या तम्बाकू से बने वस्तुओं के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है जो क्षति पहुंचाती है। यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है और वह चाहता है कि छोड़ना है तो एक ही बार में प्रतिज्ञा करके छोंड़ दे तभी वह छोड़ सकता है। अक्सर देखा जाता है कि सरकारी कार्यालयों के आसपास तम्बाकू से बनी वस्तुयें ज्यादा आसानी से उपलब्ध रहती हैं, जिस तरह से सरकार द्वारा स्कूलों के 100 मीटर की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों को बंद कराया है उसी तरह से हर सरकारी कार्यालयों से 100 मीटर की दूरी पर ही तम्बाकू उत्पादों को रखने हेतु प्रतिबंधित किया जाय। सर्वे के अनुसार देखा गया है कि पुरूष के अलावा जनसंख्या का 17 प्रतिशत हिस्सा महिलायें भी तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करती हैं जिससे उनके परिवार पर बुरा असर पड़ता है। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को तम्बाकू का सेवन न करने हेतु संकल्प दिलाया।
श्री सुधांशु मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है, एक व्यक्ति के पीछे घर के कई सदस्य होते हैं जो उस पर आश्रित होते हैं अतः तम्बाकू का सेवन से खुद को रोंके एवं अपने आसपास या साथी को तम्बाकू सेवन से रोकें। उन्होंने बताया कि विश्व तम्बाकू नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 31 मई 2023 से 15 जून 2023 तक किया जावेगा, जिसके तहत तम्बाकू के सेवन से रोकथाम हेतु कार्यक्रम रैली, प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
उक्त कार्यशाला में अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। कार्यशाला में श्री सुधांशु मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री सुरेश प्रसाद मिश्र, श्री मृगेन्द्र सिंह, श्री अरविन्द कुमार पटेल, श्री जयपाल यादव, श्री रमाकांत द्विवेदी, श्री श्रवण कुमार पटेल, श्री अकलेश विश्वकर्मा, श्री श्रवण कुमार पटेल, श्रीमती भूभारती, सुधा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री रमाकांत द्विवेदी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button