उत्कृष्ट विद्यालय के 249 छात्रों को मिलेगा स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश से लैपटॉप
सीधी – माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री का परीक्षा परिणाम विगत दिनों घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को देखा जाय तो उत्कृष्ट विद्यालय से कक्षा 10वी के सात छात्रों ने प्रदेश स्तर की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया जो प्रदेश के किसी भी उत्कृष्ट विद्यालय के लिए इस शैक्षणिक सत्र में रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो चुका है, यह विद्यालय परिवार और जिले के लिए बहुत ही गौरव सम्मान की बात है। इसी तारतम्य में विद्यालय के सातों छात्रों को भोपाल बुलाकर माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया है। उक्त आशय के संबध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी ने बताया की इस वर्ष विद्यालय के 10वी कक्षा के कुल 298 छात्रों में से 273 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा कक्षा 12वी के 598 छात्रों में 471 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। इन 471 छात्रों में से 249 छात्र लैपटॉप राशि के लिए पात्र हो चुके है, जिन्हे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 25000 की लैपटॉप राशि से नवाजा जायेगा। साथ ही कक्षा 12वीं के तीन छात्र कु. शालू सिंह, कु निकिता मिश्रा तथा करण केशरी का चयन, मेरिट आधार पर वी आई टी कॉलेज भोपाल में निः शुल्क शिक्षा प्राप्त करनेके लिए कियागया है, जो देश के एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में शामिल है। देखा जाय तो यह परीक्षा परिणाम प्रदेश के किसी भी विद्यालय से सर्वाधिक है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम यह बताता है कि किस तरह छात्रो के साथ शिक्षको ने दिन रात कड़ी मेहनत करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है। उत्कृष्ट विद्यालय के उसके नाम के अनुसार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला, विद्यालय के चेयरमैन और जिला कलेक्टर साकेत मालवीय, जिला सीईओ राहुल नामदेव घोटे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रेमलाल मिश्र, सहायक संचालक डॉक्टर डी.एन. दुबे तथा जिले के अनेक गणमान्य नागरिकों ने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षको तथा समस्त छात्रों को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्यकी कामना की है।