Uncategorized
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को उत्साह के साथ मनाए कार्यकर्ता – सांसद रीती

सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के ऐतिहासिक नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राजेश मिश्रा, अभियान के संयोजक इंद्र शरण सिंह चौहान की विशिष्ट उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई।
अभियान की जिला स्तरीय टोली को संबोधित करते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक और भव्य रहा है। इस दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की संचालन समिति एवं विभिन्न प्रकार की डोली में शामिल पदाधिकारी और कार्यकर्ता दायित्व बोध के साथ कार्यक्रमों को उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित करें।
भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी मिथ्या और प्रलोभन का वातावरण तैयार करेंगे, किंतु उनके अनर्गल प्रलाप को जनता के सामने उजागर करना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है। यह भी याद दिलाना होगा कि एक्सीडेंटल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएं संबल, किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास, यहां तक की गरीबों के कफन के पैसे तक बंद कर दी थी। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि दायित्व बोध के साथ आयोजित होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों को निष्ठा और लगन के साथ कार्यकर्ता पूर्ण करें।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र अभियान टोली के संयोजक इन्द्र शरण सिंह चौहान ने आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन, परिचर्चा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, घर-घर महा संपर्क अभियान, प्रबुद्ध सम्मेलन, आपातकाल जैसे अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना है। बैठक में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संचालन समिति की भी घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने की।
जिला उपाध्यक्ष और अभियान के सह संयोजक अनिल पाण्डेय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि 30 मई से 30 जून तक 13 प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जिसका विस्तृत विवरण श्री पाण्डेय ने रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ मनोज मिश्रा, आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री विवेक कोल और स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ यू के श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, रविचद्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, नगरीय निकाय के प्रदेश सह संयोजक जितेन्द्र सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चंदेल, जिला मंत्री सुनीता रानी वर्मा, पूजा सिंह कुशराम, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, मनीला सिंह चौहान, राकेश सिंह , मोर्चा अध्यक्षों में महिला मोर्चा पूनम सोनी , अनुसूचित जनजाति मोर्चा चंद्रपाल सिंह उईके, मंडल अध्यक्षों में प्रदीप शुक्ला, रजनीश शुक्ला, सूर्य प्रताप सिंह, आनंद परियानी, संदीप द्विवेदी, ललन सिंह चौहान, तुषार द्विवेदी, जितेंद्र तिवारी, पुष्पराज सिंह चौहान, श्रवण चौबे सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button