युवाओं को नई दिशा दिखाने में सफल होंगे ये आयोजन – केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते
सीधी – कुसमी गौरव दिवस एवं जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार की शाम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि बड़ा देव मंदिर का निर्माण एवं बड़ादेव की प्राण प्रतिष्ठा एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस प्रकार के आयोजन से युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलती है तथा उन्हें अपने आराध्य देवी-देवताओं के बारे में जानने समझने का अवसर मिलता है। केंद्रीय मंत्री द्वारा इस प्रकार से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की सलाह दी गयी। कुसमी गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में उन्होंने विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम की पहल की सराहना की तथा कहा कि आपने एक पुनीत कार्य किया है। इससे जहां एक ओर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत करने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर उनका एक रिकॉर्ड भी संधारित होगा, जिससे भावी पीढियां लाभान्वित होंगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री टेकाम तथा अन्य अतिथियों द्वारा जी द्वारा तथा अन्य अतिथियों द्वारा केंद्रीय मंत्री का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। ततपश्चात विधायक श्री टेकाम द्वारा कुसमी गौरव दिवस एवं जनजातीय सम्मेलन के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भावविभोर किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ डी के द्विवेदी सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती जमुनी देवी, एस डी एम कुसमी श्री आर के सिन्हा, डॉ. के. एस. नेताम प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी श्री मानसिंह सैयाम, श्री एन .के. एस. मरकाम क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सीधी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।