ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं रेड लाइट जंप करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.6. 2023 को अलग-अलग टीम लगाया जाकर शहर के माजन मोड एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर वाहन चेकिंग लगाया जाकर कार के शीशे में ब्लैक फिल्म /सनग्लास लगाकर चलने वाले 12 वाहनों की ब्लैक फिल्म निकाली गई एवं कुछ वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई और मौके पर कार के शीशे से ब्लैक फिल्म निकलवाए जाने के साथ समझाइश दी गई कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2012 में ब्लैक फ़िल्म के कारण विजिबिलिटी कम हो जाने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका की दृष्टि से कार में लगाए जाने वाले ब्लैक फिल्म को गैरकानूनी बताए जाने के साथ इसे यातायात नियमों का उल्लंघन बताया है एवं एवं माननीय न्यायालय द्वारा इस प्रकार की ब्लैक फिल्म को बैन कर दिया गया है। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था का सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के साथ दुर्घटना रहित यातायात हेतु चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाए गए हैं परंतु वाहन चालकों द्वारा सिग्नल का पालन न करते हुए रेड लाइट जंप करते हैं जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक हो जाती है यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात सिग्नल का जंप करने वाले 20 वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए सिग्नल का पालन करने की समझाइश दी गई एवं सिग्नल में जलने वाली हरी, लाल, पीली बत्ती के बारे में जागरूक किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात रामायण मिश्रा सउनि हामिद खान सउनि भोला पटेल प्रधान आरक्षक उमेश बागरी प्रधान रक्षक विनय सिंह आरक्षक संजीव आरक्षक अनिल कुमार आरक्षक उमेश अहिरवार एवं अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।