Uncategorized
Trending

कई दिनों से चकमा दे रहे शातिर रेत माफिया को पुलिस ने धर दबोचा- विभिन्न धाराओं में की गई कार्यवाही।

सीधी : अमिलिया थाना प्रभारी अशोक पांडेय को लगातार सूचना मिल रही थी अवैध रेत परिवहन की परंतु जब भी कार्यवाही करने के लिए पुलिस निकलती इससे पहले शातिर रेत माफियाओं को सूचना मिल जाती और शातिर रेत माफिया रफूचक्कर हो जाते। परंतु एक कहावत है चोर कितना ही शातिर क्यों ना हो पर पुलिस अक्सर चोर के एक कदम आगे ही रहती है। जिसका जीता जागता नमूना बीती रात देखने को मिला। थाना प्रभारी अशोक पांडेय को सूचना मिली थी रात शातिर चोर रेत का अवैध परिवहन करने वाला है पांडेय जी द्वारा अपनी रणनीति तैयार की गई और घेराबंदी करते हुए रेत माफिया के मंसूबे पर पानी फेरते हुए धर दबोचा गया। इससे पहले भी कई बार रेत चोरी के मामले पर कई मामले पंजीबद्ध किए गए हैं वह सूत्रों के अनुसार जिला बदर की भी कार्यवाही की गई है।
आइए जानते हैं क्या है मामला पुलिस अधीक्षक सीधी एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन व एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व अमिलिया पुलिस व्दारा रेत चोरी के आदतन आरोपी के ट्रैक्टर ट्राली जिसमे रेत लोड को किया गया जप्त | मामले का विवरण
दिनांक 03/06/22 को रात करीबन 02.30 बजे जरिये मुखविर सूचना मिली कि धर्मेन्द्र सिंह निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी का अपने पावरटैक ट्रैक्टर ट्राली से तितली के सोन नदी घाट से रेत चोरी कर रहा है जो तितली सोन नदी घाट पहुंचकर घेराबंदी की गई तो कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड कर रहे जो पुलिस को देखकर धर्मेन्द्र सिंह ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया जिसके सामने पुलिस गाड़ी को लगाया गया तब ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र सिंह तथा लेबर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गये। जिसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया जो रात का फायदा उठाकर भाग गया। बिना नम्बरी नीले कलर का पावर ट्रैक 439 DS PLUS ट्रैक्टर में जिसका इंजन नम्बर E 3705192 एवं चेचिस नम्बर T 053624753HL] लेख है, जो सोन घडियाल प्रतिबंधित क्षेत्र में सोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करना व वन्य जल जीवों का जीवन को संकट से डालना, तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना व रेत (खनिज) की चोरी करने जैसे अपराध घटित किया गया है जो आरोपी चालक धर्मेन्द्र सिंह निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी का कृत्य अप्पाध धारा 379,414 ता. हि. 4/21 खान खनिज अधि एवं धारा 2,41,52 मा. वन्य अधि धारा 27,29,39 (डी), 51 वन्य जीव संरक्षण अधि, धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधि का दण्डनीय अपराध माये जाने से ट्रैक्टर मय ट्राली जिसमे रेत लोड है जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व अपराध के 356/230 कायम कर आरोपी की पता तलास व विवेचना जारी है।

मामले में फरार आरोपी
धर्मेन्द्र सिंह नि. खडबड़ा का जो रेत चोरी के मामले में आन आरोपी है जिसके विरुद्ध थाना अमिलिया में इसके पूर्व रेत चोरी के कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी अमिलिया निरी, अशोक पाण्डेय सउनि सुनील पाठक प्रभार राजेन्द्र सिंह अरुणेन्द्र पटेल आरक्षक दिनेश सिंह प्रकाश सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button