फॉलोअप,मृत प्रसूता का दूसरे दिन हुआ शव परीक्षण -दूसरे दिन भी कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे परिजन।
सीधी। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत मामले को लेकर दूसरे दिन भी हंगामे की स्थिति कुछ समय के लिए निर्मित हो गई। मृतिका के परिजनों द्वारा अस्पताल में कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे,किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए, मृतिका के पक्ष का कथन पंजीवद्ध कर शव परीक्षण उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कमर्जी थाना अंतर्गत पड़रिया कला निवासी मधू कोल पिता सनत कुमार कोल (२१) को प्रसव पीड़ा उठने पर गुरुवार की रात करीब ११ बजे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. साहिबा सिंह द्वारा उपचार शुरू किया गया, जांच कराई गई तो खून की कमी बताई गई। परिजनों द्वारा खून डोनेट भी किया गया, उपरांत शांम ५ बजे प्रसूता की मौत हो गई, जिससे बच्चे की भी मौत मां के पेट में हो गई। परिजनों द्वारा मौत के बाद रेफर करने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम शुक्रवार की रात किए करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस की समझाइस पर आंदोलन समाप्त करवाया गया। शनिवार को शव परीक्षण के लिए जब डॉक्टरों की टीम पहुंची तो परिजन फिर से कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे, किसी तरह समझाइस के बाद परिजन शव परीक्षण के लिए तैयार हुए। वहीं परिजनों ने अपने कथन में लेख करवाए हैं कि ड्युटी में बतौर स्टाप नर्स रस्मी सोनी पदस्थ थी,उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए।