सिंगरौली। जन अभियान परिषद एवं हार्ट फुलनेस संस्थान द्वारा एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय योग- ध्यान शिविर का आयोजन नगर विकाश प्रस्टुफन समिति वार्ड नं 40 के द्वारा प्रयाग पथ गली में आज मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्यवयक राजकुमार विश्वकर्मा जी एवं डां एल के सिंह, आरती वहन मास्टर ट्रेनर रायबरेली के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का आयोजन किया गया। उक्त शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क रहता है जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। 6 मई से 21 जून तक लगातार योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका लक्ष्य संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक करोड़ लोगों तक इसे पहुंचाने का लक्ष्म रखा गया है जिसमें इन शिविरों में माताऐं बहने बढचढकर भाग ले रही हैं। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग प्राणायाम मुद्रा,मन के संतुलन के लिए ध्यान ,आर्थिक सुदृढ़ता के लिए नवीन कृषि तकनीकि जैसे वायोचार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरीय क्षेत्रों में यह आयोजन वृहद तौर पर किया जा रहा है। रविवार के कार्यक्रम में डा. एल के सिंह , आरती बहन , राजकुमार विश्वकर्मा , अशोक सिंह , अंकित शुक्ला , बृजेश शुक्ला , गंगा देवी , महेश पाण्डेय , सुषमा, ज्योति सिकदार , अमृता दिन्या इत्यादी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही