पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए सेक्टर एवं जोनल अधिकारी नियुक्त
सीधी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर पंचायतों के उप निर्वाचन- 2023 के दौरान जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोकारो के सरपंच पद का मतदान दिनांक 13.06.2023 को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं ई.व्ही.एम. खण्ड मुख्यालय रामपुर नैकिन से दिनांक 12.06.2023 को प्रातः 8 बजे से वितरण किया जावेगा तथा सामग्री वितरण उपरांत मतदान दलों को उसी दिन मतदान केन्द्रों के लिये विशेष वाहन द्वारा प्रस्थान किया जावेगा। मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री के वापसी एवं मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्विघ्न रूप से मतदान कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार सेक्टर क्रमांक 01 बोकरो मतदान केन्द्र 254 शा.प्रा.वि. भवन बोकरो, 255 शा.मा.वि. भवन बोकरो एवं 256 शा.प्रा.शाला भवन धनिगवां के लिए राकेश शुक्ला तहसीलदार चुरहट को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा जोन क्रमांक 01 बोकरो के लिए शैलेश पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जोनल अधिकारी निर्धारित मतदान केन्द्र भवनों का तत्काल निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को प्रस्तुत करेंगे तथा मतदान सामग्री वितरण दिनांक को नियत समय से एक घंटे पूर्व सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।