ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बने लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत धौहनी विधानसभा के समन्वयक
सिंगरौली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर नव संकल्प एवं रायपुर महाधिवेशन में लिए गए निर्णय के तहत अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री अजय सिंह जी राहुल भैया, पूर्व मंत्री सिहावल विधायक माननीय श्री कमलेश्वर पटेल जी के सहमति से सीधी जिले की धौहनी विधानसभा का लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन का समन्वयक नियुक्त किये जाने पर, कल 5 जून को सर्किट हाउस माजन मोड में फूल माला से स्वागत किया गया जिसमें पूर्व महापौर रेनू शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, सिंगरौली जिला कांग्रेस ग्रामीण के संगठन मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ बालमुकुंद सिंह परिहार, पूर्व सैनिक कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केडी सिंह चौहान, सेवादल के जिला अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बालेंद्र वर्मा, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर लखन लाल शाह, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार, सिंगरौली जिला कांग्रेस ग्रामीण के मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान, यूथ कांग्रेस के सिंगरौली विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह डब्बू, यूथ इंटक के अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला कांग्रेस सिंगरौली शहर के महासचिव आशुतोष सिंह, सेवादल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर मनोज शाह, पार्षद अनिल वैश्य आदि सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे, अपनी नियुक्ति पर श्री ज्ञानू ने वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके जो जिम्मेदारी दिया है मैं उसे लगन और निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा।