युवा कांग्रेस आज करेगी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित
सीधी ।युवा कांग्रेस इकाई सीधी द्वारा मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 20 जून को स्वयंवर पैलेस में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। गौरतलब है कि विगत माह सीबीएससी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हायर सेकेंडरी परीक्षा 2023 परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें जिलेभर से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्राप्त किये हैं। ऐसे में उन सभी मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को समाज में सम्मान मिल सके और वे मिशाल बनकर अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस जिला इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू द्वारा सीधी जिलेभर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युकां जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा एवं विंध्य के लाडले नेता अजय सिंह राहुल भैया होंगे। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस मेधावी छात्र छात्रा सम्मान कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है।
देवेंद्र सिंह दादू ने बताया कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस लगातार युवाओं के हितों के लिए लड़ती आ रही है और हम युवाओं के साथ हैं और जब कोई ऐसा कार्य होता है जो समाज के लिए मिशाल हो तो युवा कांग्रेस आगे बढ़कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है और ऐसे युवाओं को सम्मानित करती है। उक्त कार्यक्रम में जिले के गणमान्य नागरिक एवं मेधावी छात्र- छात्राओं तथा उनके अभिभावकों से उपस्थित होने की अपील की गई है।