Uncategorized

एनसीएल अमलोरी ने चितरबइर कला मे लगाया पोषण एवं स्वच्छता शिविर

सिंगरौली। बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत चितरबई कला में निशुल्क पोषण एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं, कुपोषित व अति कुपोषित चिन्हित बच्चो को उच्च गुणवत्तापूर्ण पोषाहार का वितरण किया गया।
इस दौरान कुल 102 से अधिक महिलाएं एवं बच्चे लाभान्वित हुए ।

इसके साथ ही “ स्वच्छता पखवाड़ा 2023” के तहत उपस्थित सभी को एकल प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के लिए जूट के थैले का वितरण किया गया एवं प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकरी दी गयी तथा सभी को अपने घरों और आस-पास के क्षेत्र में अनावश्यक गंदगी न फैलाने की अपील की गयी ।
कार्यक्रम में अमलोरी सीएसआर एवं स्वच्छता टीम , स्थानीय सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उपस्थित रही ।

गौरतलब है कि अमलोरी क्षेत्र द्वारा समय समय पर आस पास के क्षेत्र के विकास के लिए पोषण एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button