प्रदेश में बनेगी कांग्रेस पार्टी की सरकार: अजय
सीधी। चुरहट विधानसभा क्षेत्र में इस समय भय और डर का जो वातावरण बना है उससे आम जनता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। डरा और धमका कर किसी को अपने बस में नहीं किया जा सकता। समय आने पर चुरहट क्षेत्र की जनता जवाब जरूर देगी। उक्त बातें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मड़वा एवं गुजड़ेर में जन संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित आम सभा में कही। उन्होने कहा कि जब मैं मंत्री और विधायक था तो शासकीय कर्मचारी खुलेआम मेरे विरोध में प्रचार-प्रसार करते थे। किंतु मैने कभी उनका ट्रांसफर तक नहीं कराया। मैंने कभी भी बदले की राजनीति नहीं की। विगत कुछ वर्षों से चुरहट विधानसभा में जिस तरीके से राजनीतिक परिदृष्य बदला है उससे आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आज बिना पैसे का कोई काम नहीं होता। लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि विंध्य में भाजपा का जनाधार दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। प्रदेश सरकार से आम जनता काफी परेशान है। इसीलिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री विंध्य का भ्रमण कर रहे हैं। जिस विंध्य ने प्रदेश में सरकार बनानें में अहम भूमिका निभाई थी उस विंध्य को सरकार ने काफी उपेक्षित रखा। विंध्य की जनता इस बार भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के अंतर्गत हर महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक हर व्यक्ति की बिजली माफ रहेगी और 200 यूनिट तक बिजली हाफ मिलेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों का जो भी कर्जा है वह माफ कर दिया जाएगा। इन योजनाओं से आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब वृद्धा,निराश्रित, विधवा पेंशन 600 रुपए कर दिया गया था। बिजली का बिल नहीं लटका था। किसानों का कर्जा माफ हो गया था। यदि कांग्रेस की सरकार 5 साल तक रहती तो प्रदेश की तस्वीर बदल जाती। किंतु भाजपा ने धन बल के चलते कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया और अब प्रदेश की जनता को गुुमराह करने की कोशिस की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं वहीं ताबड़तोड़ घोषणा कर देते हैं। इस अवसर पर वरिष्ट नेता भारत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, शिवकुमार पाण्डेय, जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती शशिकला द्विवेदी, प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष, शिवकुमार सिंह गोंड, जयकुमार सिंह, तिलकराज सिंह, केमलभान सिंह, जवाहरलाल सिंह, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव साहू, जितेन्द्र साहू, सौरभ सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, राजू गुप्ता, गंगा कोल, राजेश सिंह, रामसुजान द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, ऋषि सिंह सहित मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए एवं समस्त सहयोगी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।