एनटीपीसी विंध्याचल में विंध्य क्लब चुनाव 2023 पहली बार ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया
एनटीपीसी विंध्याचल मे कल्याणकारी संस्थाओं के अंतर्गत अधिकारी वर्ग के कर्मचारियों एवं
उनके परिवारजनों के ज्ञान एवं मनोरंजन से संबन्धित गतिविधियों के संचालन हेतु संचालित
होने वाले विंध्य क्लब की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु विंध्य क्लब चुनाव, 2023 दिनांक
25.06.2023 को विंध्य क्लब में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस वर्ष एक नहीं पहल करते हुये इस चुनाव को डिजिटल मोड ऑनलाइन के माध्यम से
सम्पन्न कराया गया। इससे समय की बचत हुई, पेपर की बचत हुई तथा परिणाम भी तुरंत
घोषित कर दिया गया। इसके अलावा इस वर्ष वोटिंग के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
इस वर्ष का मतदान 75% रहा। इससे चुनाव समन्वयक, प्रत्यासी एवं मतदाता को प्रत्यक्ष एवं
परोक्ष रूप से लाभ हुआ। यह चुनाव, चुनाव अधिकारी श्री सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(हरित
रसायन) एवं उपचुनाव अधिकारी श्री राकेश अरोरा, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) के कुशल
नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निष्पादित हुया। इसे सम्पन्न कराने हेतु अपर महाप्रबंधक(आईटी) श्री डी
सी गुप्ता, उप महाप्रबंधक(आई टी) श्री आलोक सिंह एवं वरिष्ठ प्रबन्धक(आई टी) श्री आशीष
खंडेलवाल की विशेष भूमिका रही। डिजिटल मोड में चुनाव कराये जाने के कारण अधिकारियों को
मतदान करने में काफी सरलता हुई तथा एटेडेंस वेलेडिटी के लिए पंचिंग मशीन का उपयोग
किया गया जिससे मतदाताओं का सत्यापन आसानी से हो सका। इसके अलावा चुनाव के लिए
लगने वाले समय की भी बचत हुई। इससे सभी प्रत्याशी एवं मतदाताओं नें ऑनलाइन चुनाव
प्रक्रिया को संतोषजनक बताया।
उपरोक्त चुनाव में विजयी नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार रही-
- महासचिव – श्री वेद प्रकाश
- सयुंक्त सचिव प्रथम – श्री विशाल गोयल
- सयुंक्त सचिव द्वितीय– श्रीमती रश्मि माथुर
- कोषाध्यक्ष – श्री निखिल गुप्ता
- सयुंक्त कोषाध्यक्ष (निर्विरोध निर्वाचित)- श्री हनुमान सोनी
- कार्यकारी सदस्य – श्री अभिषेक जैन
- कार्यकारी सदस्य – श्री दिव्यान्श सक्सेना
- कार्यकारी सदस्य – श्री शिशिर कुमार
- कार्यकारी सदस्य – श्री अविनाश जनार्दन भट्ट
- कार्यकारी सदस्य – श्री सती नवीन रेड्डी
तदोपरांत चुनाव अधिकारी एवं उप चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित करते
हुये विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनयाएँ दी। इस चुनाव को ऑनलाइन माध्यम से
सफलतापूर्वक कराये जाने हेतु आईटी एवं मानव संसाधन विभागों का महत्वपूर्ण योगदान
रहा।