Uncategorized

निदेशक (तकनीकी / संचालन ) डॉ . अनिंद्य सिन्हा  सहित 100 एनसीएल  कर्मी हुए सेवानिवृत 

टीम एनसीएल है अद्वितीय – डॉ . अनिंद्य सिन्हा

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) परिवार ने शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर अपने निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा सहित 100 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान कंपनी मुख्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में  निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, मुख्यप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन ) श्री अनिल कुमार , चालक  श्री दिनेश प्रसाद तिवारी  एवं पंप ऑपरेटर  श्री रामेश्वर भुईया को विदाई दी गई।

अभिनंदन समारोह में एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह , निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार ,   निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण  व निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना ) श्री जितेंद्र मलिक, विभागाध्यक्ष , वीसी के माध्यम से सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपने सहयोगियों को विदाई देने उपस्थित हुए । साथ ही डॉक्टर अनिंद्य सिन्हा की  धर्मपत्नी   श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा महाप्रबंधक (ई & एम )  एवं अन्य सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के परिवारजन भी  उपस्थित रहे । 

समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी श्री भोला सिंह ने एनसीएल में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. अनिंद्य सिन्हा एवं अन्य सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों  का आभार जताया। एनसीएल में श्री सिन्हा के सेवाकाल के दौरान कंपनी के कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता, शोध एवं विकास व व्यावसायिक विविधीकरण में उल्लेखनीय उपलब्धि   के लिए उनके योगदान को विशेष रूप से याद किया। 

उन्होने कहा कि एनसीएल परिवार डॉ. सिन्हा के सफल निर्देशन , कार्यकुशलता एवं सरल स्वभाव को याद करेगा । साथ ही एक पेशेवर के रूप में कोयला जगत में उनका योगदान अनुकरणीय है ।   

डॉक्टर अनिंद्य सिन्हा ने इस अवसर पर अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि टीम एनसीएल अद्वितीय है एवं समेकित प्रयासों से बड़े से बड़े चुनौती का सामना करने में समर्थ है । उत्पादन, उत्पादकता , सुरक्षा , पूंजीगत व्यय , सीएसआर सहित सभी मानकों पर टीम एनसीएल हर परिस्थिति में खरा उतरती है । साथ ही कंपनी को भविष्य में भी उत्कर्ष्ट प्रदर्शन के लिए श्री सिन्हा ने अपनी शुभकामनाएँ दी । 

इस अवसर पर  निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार , निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर सिन्हा को उनके आगामी सुखद भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी । 

कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी सेवानिवृत सहयोगियों के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button