ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी सम्पन्न
सीधी- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय के मार्गदर्शन में 20 जून से 2 जुलाई तक ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट मशीन की एफएलसी का कार्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। एफएलसी के उपरांत मशीनों को स्ट्रांग रूम में लॉक कर दिया गया। जिले में उपलब्ध 1510 बीयू, 1510 सीयू एवं 1630 व्हीव्हीपैट एफएलसी ओके किए गए। एफएलसी के पश्चात 2 प्रतिशत 500 वोट, 2 प्रतिशत एक हजार वोट, एक प्रतिशत 12 सौ वोट के मॉक पोल और एक प्रतिशत व्हीव्हीपैट में लोड टेस्ट कर एफएलसी कार्य संपन्न हुआ। कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एफएलसी कार्य की सतत निगरानी रखी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी के साथ-साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएसपी से राम खेलावन रजक, आप से रामचरण सोनी, कांग्रेस से अखंड प्रताप सिंह, बीजेपी से अमित प्रधान, सीपीएम से सुंदर सिंह एफएलसी कार्य में लगातार उपस्थित रहे। बीईएल बेंगलुरु से अभिनव व उनके 6 अन्य साथियों ने पूरी प्रक्रिया संपन्न की।