बाइक सवार पर अज्ञात हमलावरों ने बलुआ से किया हमला, मौके पर अधेड़ की मौत
सिंगरौली। थाना बरगवां क्षेत्र के ग्राम बाघाडीह में एक बाइक सवार अधेड़ की धारदार हथियार से सोमवार की रात अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। बताया जाता है कि मृतक बाघाडीह निवासी बाबा वैश्य उर्फ रुद्र प्रसाद वैश्य उम्र लगभग पचास वर्ष सोलार बारूद फैक्ट्री में सुपरवाईजर के पद पर कार्य करता था।
देर रात हुई घटना की सूचना मिलते ही बरगवा थाना प्रभारी आर पी सिंह पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी अनुसार बाघाडीह निवासी बाबा वैश्य उर्फ रुद्र प्रसाद वैश्य की सोमवार की रात लगभग 10 बजे बाघाडीह गांव में ही घर से 500 मीटर की दूरी पर धारदार हथियार बलुआ/फरसा से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बाबा के गले, हांथ और सीना पर करीब 8 बार हमला किया गया है। देर रात हत्या की सूचना पर पुलिस बल के साथ बरगवा थाना प्रभारी आर पी सिंह ने भी मौके वारदात पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए पुलिस टीम को मामले की जांच में लगा दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच देर रात से ही शुरू कर संदेहियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
बाघाडीह निवासी बाबा गांव में ही निर्माणाधीन सोलार बारूद फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था। ग्रामीणों के मुताबिक सप्ताह के सोमवार को कंपनी का भुगतान हुआ करता था। इस सोमवार को भी दोपहर भुगतान मिलते ही लेबरों का भुगतान करने के बाद गांव के ही एक दो लोगों के साथ बैठकर शराब का सेवन करने के बाद जैसे ही अपने घर की ओर जाने लगा वैसे ही रास्ते में एक पेड़ के नीचे घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावर ने चलती मोटरसाइकिल पर सवार बाबा के गले पर धारदार हथियार बलुआ से हमला कर दिया। जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर गया और पास में ही नजदीक के घर की तरफ भागते हुए हल्ला गुहार मचाते हुए 100 मीटर की दूरी तक भागकर गया और जमीन पर गिर गया। जिसके बाद हमलावर ने 7 से 8 ताबड़तोड़ वार बाबा के उपर किए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इधर हल्ला सुनकर पास के घर के कुछ लोगों ने देखा तो वहां खून से सना पड़ा था। लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। नृशंस हत्या की खबर सुनकर गांव की भीड़ जुट गई।
बाबा की हत्या की सूचना मिलते ही तीनों बच्चों समेत पत्नी, बहू, भाई , पिता व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वृद्ध पिता और परिजनों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखे नम हो गई । निरीक्षक आरपी सिंह ने मौके का निरीक्षण कर जानकारी दी है कि धारदार हथियार से हमला कर मृतक बाबा की नृशंस हत्या की गई है। हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल हुआ था, उसे पुलिस ने जब्त करते हुए एक दो संदेहियों को शक के आधार पर अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। हत्या के पीछे का वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के मुख्य कारण का पता चल पाएगा।