Uncategorized

कल समाजवादी पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा तैयारी बैठक संपन्न

आदिवासियों के सम्मान में समाजवादी उत्तरी मैदान में

सीधी-समाजवादी पार्टी के तीन बार रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास गौड़ के नेतृत्व में कल दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे से गांधी चौराहा सीधी क्रमांक 1 एक्सीलेंसी स्कूल के बगल में कार्यक्रम स्थल चुना गया है। 11:00 बजे से चालू होगा इसके पश्चात विशाल आम जनसभा को लेकर सड़क मार्ग से पूजा पार्क अस्पताल चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया जाएगा लाखों-करोड़ों आदिवासी समाज के ऊपर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि वह भाजपा का उपाध्यक्ष प्रवेश शुक्ला के द्वारा जो मानवीय कृत्य किया गया है उससे भारत देश के पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है मंत्री जी ने कहा है की समाज के सम्मान के लिए सड़क से लेकर सदन तक जाएंगे बात रखेंगे की चौराहे पर आदिवासी समाज के दशरथ रावत के ऊपर पेशाब करके और घर में ले जाकर पाव धोया गया। ऐसा नहीं चलेगा भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा मायावी मुख्यमंत्री हटाओ संविधान बचाओ को लेकर बड़ा आंदोलन कल किया जाएगा मंत्री जी ने कहा अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो यहां से लेकर दिल्ली तक समाज के सम्मान के लिए जाएंगे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज यादव के द्वारा आवाहन किया गया है कि आदिवासियों के सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश व्यास जी गौड़, विशिष्ट अतिथि में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ मरकाम, प्रदेश सचिव राम प्रताप सिंह यादव, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश सचिव श्रवण कुमार विश्वकर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व धर्मेंद्र सिंह बघेल, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जिला प्रवक्ता जय सिंह राजू, जिला उपाध्यक्ष कल्लू जायसवाल, चंद्रभान यादव, प्रमुख महासचिव दिनेश सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सीधी रण बहादुर सिंह चुरहट, विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र पटेल, युवा जन सभा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, कार्यालय प्रभारी राममिलन केवट, सह प्रभारी चित्रसेन यादव, कोषाध्यक्ष लल्लू यादव सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। मंत्री जी के हाथों आज कई सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किए जिनमें से अनिल कुमार ताम्रकार ममता वर्मा देवेंद्र सिंह सहित कई सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के रीति नीति पर चलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button