डॉ राकेश तिवारी सीधी हॉस्पिटल श्री वेंकटेश्वर शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति की अनोखी पहल
हर रविवार को रहता है इंतजार
सीधी- डॉ राकेश तिवारी सीधी हॉस्पिटल श्री वेंकटेश्वर शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति की अनोखी पहल इन दिनों लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। निशुल्क कैंप, मॉर्निंग वाक जाते ही फास्टिंग ब्लड शुगर की जांच निशुल्क हो जाती है ज्यादातर मरीज सुबह कैंप का इंतजार करते रहते हैं जैसे ही टीम पहुंचती है सभी क्रम से अपनी जांच करवाने के लिए उत्साहित रहते हैं। कई चीजों का लाभ ले रहे हैं सुबह समय का की बचत हो जाती है और खाली पेट शुगर की जांच निशुल्क हो जाती बीपी की भी जांच एवं बजन भी क्रम से होता रहता है ।उक्त कैंप में सेवाएं दे रहे डॉक्टर अतुल तिवारी, सिस्टर रिशु गौतम राजेश पांडे संजय तिवारी सुरेश प्रजापति सीधी हॉस्पिटल की टीम जहां प्राथमिक उपचार भी किया जा रहा है जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार, दर्द ,गैस आदि की दवा का वितरण करके। इस दौरान राजेंद्र कुमार नामदेव आरती द्विवेदी, शकुंतला सोंधिय, शिवकुमार ,तेजभान सिंह ,रामस्वरूप गुप्ता, अवधेश शुक्ला ,बालराम चतुर्वेदी, अमरेश सिंह, अरुण तिवारी भरत साकेत कौशल्या साकेत गंगा साकेत राजकली गुप्ता ,गुलावबती कुशवाहा ,राजेश सोंधया, बब्बू कुशवाहा ,मोहनलाल गुप्ता ,मनीषा केवट, गायत्री नामदेव, पीयूष नामदेव, उर्मिला सोनी, गीता साहू, कैलाश साकेत आदि कई शहरवासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर संतुष्ट हुए।