Uncategorized

आदिवासियों के सम्मान में सपा उत्तरी मैदान में 

सीधी – समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अखिल भारतीय आदिवासी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास गौड़ एवं सपा प्रमुख मध्य प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामप्रताप सिंह यादव की उपस्थिति ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से सौंपा गया ज्ञापन में हो रहे आदिवासी समाज के ऊपर अत्याचार आए दिन घटित हो रही है जैसा की अभी हाल ही में सीधी जिले में एक बहुचर्चित वीडियो वायरल हुआ एक आदिवासी समाज के दसमत रावत के ऊपर भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि एवं कुंवारी मंडल का उपाध्यक्ष प्रवेश शुक्ला के द्वारा पेशाब किया गया इसके अलावा अभी हाल ही में ग्वालियर जिले में आदिवासी समाज के ऊपर जूतों की माला पहनाई गई और एक जगह बंधक बनाकर के पीटा गया। जिसमें भाजपा सरकार की नाकामी और तानाशाही स्पष्ट झलक रही है आज दिनांक 10 जुलाई दिन सोमवार को दोपहर 12:00 से गांधी चौक पार्किंग स्थल पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं जनता जनार्दन अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला इसके पश्चात सड़क मार्ग से पैदल मार्च गांधी चौक में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समाजवादी पार्टी के द्वारा नारो के साथ अस्पताल चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तदुपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मांगे की गई एवं पत्रकार वार्ता में ज्ञापन देने के वक्त पत्रकार बंधुओं ने मंत्री जी से सवाल किए की प्रवेश शुक्ला का जो घर गिराया गया है। उसको आप कहां तक सही मानते हैं एवं यह बुलडोजर परंपरा कब से कहां से चालू हुई माननीय मंत्री जी ने कहा यह निंदनीय है किसी का घर नहीं गिराना चाहिए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए यह परंपरा उत्तर प्रदेश से अभी हाल ही में चालू हुई है जिसका उन्होंने घोर निंदा किए हैं आदिवासी समाज के हक के लिए मंत्री जी ने कहा आवश्यकता पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक हम जाएंगे और आदिवासियों का सम्मान दिलाया कर ही मानेंगे यह एक दसमत रावत का अपमान नहीं है यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है इसको आदिवासी समाज सहन नहीं करेगा आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को इस अपमान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल के द्वारा इस घटना एवं ग्वालियर जैसी घटनाओं को भाजपा सरकार को गिरते हुए सरकार की नाकामी बताते हुए अपनी बात रखें प्रदेश सचिव राम प्रताप सिंह यादव ने आए हुए सभी जनता जनार्दन का अभिवादन किए और उन्होंने कहा आज की बरसात एवं तपती धूप खेती किसानी को छोड़कर अपना अमूल्य समय पार्टी के लिए दिए इसके लिए मैं तहे दिल से हुए सभी अतिथियों एवं जनता जनार्दन का आभार एवं धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह के सानिध्य में किया गया स्वागत भाषण रामप्रताप सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था जिला अध्यक्ष रामराज यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ मरकाम प्रदेश महासचिव इंद्रभान सिंह यादव एमडी खान प्रदेश सचिव राम यज्ञ सोंधिया संभागीय प्रभारी रीवा धर्मराज यादव शैलेश यादव नित्यानंद यादव श्रवण यादव गोलू यादव कमलेश्वर प्रसाद साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष रीवा धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह बघेल पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल महिला समाज सेवी चक्रवर्ती यादव सुरेश श्रवण कुमार चंद्रभान यादव जिला उपाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजा समर बहादुर यादव पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सुरेश यादव जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ खान राजकरण सहित हजारों की संख्या में उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button