सिंगरोली

एनटीपीसी-विंध्याचल वीवा क्लब मे तृतीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का भव्य रूप से किया गया समापन

एनटीपीसी-विंध्याचल वीवा क्लब एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे आयोजित तृतीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का भव्य रूप से समापन किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली जिले से भारी संख्या में स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया।

यह
प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में विभिन्न इवेंट में खेला गया। इस प्रतियोगिता मे रिंक रेस, रोड रेस आदि स्पर्धाओं का प्रमुख रूप से आयोजन हुआ जिसमें ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर वीवा क्लब एनटीपीसी विंध्यनगर का कब्जा रहा, उप चैंपियन ट्रॉफी पर
सिंगरौली टीम ने कब्जा जमाया वही एनटीपीसी बाल भवन ने सेकंड रनर अप चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह मे मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार , विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा एवं वीवा अध्यक्ष व मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ.बी सी चतुर्वेदी
उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक (हरित रसायन एवं बीई ) श्री सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस एवं एडीएम) श्री ए जे राजकुमार, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष (वीवा) व अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री आशीष कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव (वीवा) श्री बाबूजी शर्मा भी उपस्थित रहें।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण वीवा क्लब के महासचिव
सौरभ कुमार और अभिषेक पांडेय ने दिया। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्केटिंग एक बेहतर खेल के साथ एक बेहतर फिजिकल एक्सरसाइज का सुलभ एवं मनोरंजक रास्ता है इसमें बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर फिटनेस मेंटेन करते हैं। सभी प्रतिभागियों द्वारा स्केटिंग के विभिन्न स्पर्धाओं का हैरतअग्रेज प्रदर्शन देखकर मुख्य अतिथि ने जमकर स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रशंसा की।


यह  प्रतियोगिता गणेश सिंह विशाल की तकनीकी देखरेख में संपन्न हुई जिसमें कुल 180 बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक मंडल के रूप में सुश्री खुशबू साकेत, वंदना प्रजापति, अर्पिता विश्वास, मुकेश साकेत, रूपा कुमारी, कुसुमकली वैश्य एवं स्नेहा शर्मा उपस्थित रही।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं
विजेता, उपविजेता टीम को भी चैंपियन ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button