सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का तत्परता से करे निराकरण
सिंगरौली जिला खनिज मद प्रतिष्ठान से स्वीकृती पुराने निर्माण कार्यो जिन्हे पूर्व में स्वीकृत किया गया था किंतु
अभी तक कुछ विभागो द्वारा निर्माण कार्यो को अभी तक पूर्ण नही कराया गया ऐसे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।
तथा कार्य पूर्ण होने के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र डीएमएफ शाखा में प्रस्तुत करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ निराकृत करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन की विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कई विभागो के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज
शिकायतो का निराकरण नही किया गया जिसके फल स्वारूप जिले कि रैकिंग प्रभावित हो रही है उन्होने निर्देश दिये कि 100 दिवस, 300 दिवस, कि लंबित शिकायतो का शीघ्र निराकरण करे वही राजस्व अमले को भी निर्देश दिये कि फौती नामातरण, वटनवारा के प्रकरणो का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अपने विभागो से संबंधित योजनाओ का लाभ लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी
निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में बर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये दवाओ का उचित भण्डारण सुनिश्चित कराये। तथा वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली बिमारियो के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने ऐसे गरीब जो क्षय रोग से पिड़ित है उन्हे पौष्टिक आहर किट उपलंब्ध कराने हेतु कहा कि आप सब ऐसे मरीजो को अपने स्वेच्छा अनुसार गोद ले। तथा अपनी सहमति प्रदान करे। यह बड़े पुण्य का कार्य है।
बैठक में उपस्थित कई जिलाधिकारियो द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अपनी सहमति प्रदान की गई। वही जिले में शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार लाने हेतु उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि जब भी आप क्षेत्र भ्रमण में जाये तो उस दौरान विद्यालयो, आगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण भी करे तथा यह देखे की विद्यालयो में शिक्षक समय पर उपस्थित है।
छात्रो का प्रवेश लक्ष्य के अनुसार है। विद्यालयो की साफ सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था के साथ साथ मध्यान भोजन की जॉच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्धारित समय के अनुसार पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित कराये।
कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र
सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, कृषि अधिकारी आशीष पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल पाण्डेय, उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।