एनसीएल बीना में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बीना क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एक कौशल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया।
बीना क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत 4 गाँवो में विभिन्न कौशल विकास एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिनमें चंदुआर में 45 दिवसीय सॉफ्ट टॉय मेकिंग कार्यक्रम, कोहरौल में 45 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम, घरसड़ी में 3 माह की अवधि का कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं बांसी में 2 माह की अवधि का बैग मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए । इन प्र्शिक्षण कार्यक्रम से 100 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं जिनमें बड़ी संख्या में युवतियाँ भी शामिल हैं।
समापन समारोह के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को संबंधित कोर्स का प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर बीना के स्टाफ अधिकारी कार्मिक, नोडल अधिकारी सीएसआर एवं अन्य उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल बीना क्षेत्र के द्वारा समय-समय पर सीएसआर के अंतर्गत आस-पास के क्षेत्र के विकास हेतु कौशल विकास , शिक्षा , स्वास्थ्य , पोषण , महिला सशक्तिकरण से संबन्धित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।