सिंगरोली

एनसीएल-सीएसआर के तहत 10 हजार किसानों को मुहैया कराए जाएंगे बीज

सिंगरौली -मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक-बी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सिंगरौली (म. प्र.) के साथ  किसानों को कृषि में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हाइब्रिड खरीफ बीज़ वितरण योजना के तहत समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है ।

इस एमओयू  के अंतर्गत  चितरंगी, देवसर एवं सिंगरौली ब्लॉक में ₹ 98.72 लाख की लागत से वर्ष 2023-24 में किसानों को प्रति किसान 3 किलो  हाइब्रिड खरीफ बीज़ का वितरण  किया जाएगा । इस कार्यक्रम से लगभग 10000 किसान लाभान्वित होंगे।  जिसके कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सिंगरौली को सौंपी गयी है।

समझौता ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान सिंगरोली जिले के कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार उपस्थित रहे। एनसीएल की ओर से ब्लॉक-बी के महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सिंगरौली की ओर से उप निदेशक श्री आशीष पांडेय द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक-बी क्षेत्र की स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती सुमनलता डहरिया एवं अन्य भी उपस्थित रहे ।

हाइब्रिड खरीफ बीज़ वितरण कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में चितरंगी के ग्राम बुढ़ाडोल के किसानों को 3 किलो बीज़ वितरित किए गए। इस दौरान कुल 250 किसान लाभान्वित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button