सीधी

दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनपद का होगा घेराव: ऋषिराज

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सामान्य सभा बैठक का हुआ आयोजन सीधी।जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सामान्य सभा की बैठक में सीएम के कार्यक्रम के नाम पर ग्राम पंचायतों द्वारा फर्जी राशि आहरण करने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य जनपद कार्यालय का घेराव करेंगे। बैठक में संचार एवं सकर्म समिति के सभापति अरुण शेखर त्रिपाठी ने उक्त मामले को उठाते हुए कहा कि 15 वें वित्त मद में टाइट अनटाइट का पालन न करते हुए ग्राम पंचायतों ने आयोजन एवं कार्यक्रम के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपए निकाल लिए हैं। जिस पर जनपद उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री को बदनाम करने वाले व उनके नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले सचिवों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनपद कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला साकेत, उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्र, कृषि स्थाई समिति की सभापति श्रीमती सीमा पाण्डेय ने किसानों के लिए वर्ष 2023-24 में बीज का प्राप्त आबंटन और वितरण की जानकारी लेते हुए शीघ्र किसानों को बीज वितरण करने की बात कही। महिला बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती करुणा धनंजय सिंह ने हाल ही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नियमानुसार पात्र आवेदिकाओ का चयन किया जाए। बैठक में जैव विविधता समिति की सभापति श्रीमती अंकिता सीएस सिंह की ओर से उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जनपद क्षेत्र 16 घुंघुंटा अंतर्गत ग्राम दिठौरा से खैरा मार्ग बहुत खराब है। जिसमें 2 नग छोटी पुलिया निर्माण बनाने हेतु प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा सहायक यंत्री को तकनीकी स्वीकृति हेतु भेजा गया था उन्होंने स्थल निरीक्षण भी किया लेकिन 2 दिन बाद प्रक्लन मूलत: वापस कर दिया। ऐसी स्थिति में यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय मानते हुए तकनीकी अमले के खिलाफ उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्र द्वारा निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया और काफी गहमा गहमी के बीच तकनीकी अमले का बहिष्कार कर कुछ देर के लिए बाहर आ गए और जनपद अध्यक्ष के अनुरोध में बैठक पुन: प्रारंभ हुई। जिसमे सभापति प्रभा विश्वकर्मा द्वारा बताया गया की माह मार्च से रोजगार सहायकों के वेतन अभी तक जारी नही किए गए। सावन मास चल रहा त्यौहारों का समय है और तीन दिवस के अंदर सभी रोजगार सहायकों का वेतन भुगतान कराया जाए। इसके साथ ही श्रीमती विश्वकर्मा ने प्रस्ताव रखा कि ईओएल सर्वे की राशि, सर्वे कार्य में लगे लोगो का भुगतान एनआरएलएम के द्वारा रोंक दिया गया है। बैठक में सहकारिता उद्योग समिति के सभापति महेंद्र भदौरिया द्वारा प्रस्ताव रखा गया की सभी उचित मूल्य की दुकानों में वर्षो से जमे विक्रेताओं को अन्यत्र हटाया जाए जिससे आम आदमी को उसका हक मिल सके। उपस्थित सदस्यों में उर्मिला साकेत, आशीष अग्निहोत्री, राधा यादव, शांति कोल, मीनू प्रजापति, सिवकुमारी सिंह, सुषमा कुशवाहा, हीराकुमार सिंह, उमेश जैसवाल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन राजीव तिवारी ने बैठक में सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि सदस्यों के पारित प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी। जो पंचायत सचिव नियमविरुद्ध तरीके से राशि का आहरण किए हैं उनके विरुद्ध प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई के लिए वरिष्ट अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि नियम विरुद्ध तरीके से काम करने वाले कर्मचारियों को बक्सा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button