मुख्यमन्त्री को काला झंडा दिखाने का प्रयास कर रहे करणी सैनिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली। एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को काला झंडा/पट्टी दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे सैकड़ों करणी सैनिकों को सुबह से ही सिंगरौली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और दूसरे- दूसरे थानों चौकियों में बैठाए रखा। इस दौरान नाराज करणी सैनिकों ने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। वहीं दूसरी ओर एक और खबर भी सामने निकलकर आ रही है कि विरोध के बाद एहतियातन पुलिस ने काला कपड़ा , रूमाल , दुपट्टा/गमछा पहनकर आए लोगों को सभा स्थल पर जाने से रोक दिया ताकि किसी भी प्रकार का विरोध न हो सके।
विरोध प्रदर्शन में संभाग अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह , योगेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह बब्बू, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह चंदेल डब्बू, कमल सिंह, संदीप चंदेल, धीरज सिंह परिहार, विवेक सिंह बघेल, पंकज सिंह, राणा प्रताप सिंह, राहुल सिंह , सत्येंद्र सिंह, बृज सिंह, सतीश सिंह, नवीन सिंह, इत्यादि सैकड़ों करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण शामिल रहे ।