कार्यस्थल को भी घर की तरह साफ रखना प्रत्येक कर्मचारी का नैतिक दायित्व- जय जन शिक्षण संस्थान
सीधी।अपने घरों के आस-पास एवं अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई के महत्व को समझाने हेतु जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अगले चरण में संस्थान कार्यालय परिसर की सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान से जुड़े कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यालय परिसर व प्रशिक्षण केन्द्र एवं कार्यालय की साफ सफाई की। इस कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए संस्थान के निदेशक जय सिंह ने यह कहा कि श्रमदान सार्वजनिक स्थलों की सफाई का एक सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से लोगों को अपने घरों के अलावा सार्वजनिक स्थलों की सफाई की प्रेरणा मिलती है साथ ही मिलजुल कर किया गया यह कार्य लोगों में एकता की भावना जागृत करता है। श्रमदान में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करते हुए संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कार्य सामाजिक एकता की एक मिशाल प्रस्तुत करता है जो कि हमें अपने घरों के साथ-साथ अपने अपने कार्यस्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने की प्रेरणा देता है। इस तरह के कार्य लोगों की अपने परिवेश की स्वच्छता के प्रति प्रेम को भी प्रदर्शित करता है। संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी राकेश सिंह ने सभी कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए यह कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्वच्छता के साथ मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है तथा हमें यह भी सीख मिलती है कि जहाॅ से हमारी रोजी-रोटी जुड़ी हो उसे साफ स्वच्छ रखना भी हमरा ही दायित्व है। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के कर्मचारी सुमन सिंह,संतोष केवट, रेखा सिंह, रामसुन्दर साकेत, सतेन्द्र केवट, रविराज कोरी आदि की भूमिका सराहनीय रही।