सीधी

शिवसेना ने डीईओ को शिक्षा की दुर्दशा को लेकर सौंपा पत्र

सीधी। शिवसेना जिला इकाई की टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर जिले की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा एवं नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जर्जर भवन में संचालित विद्यालयों सहित लापरवाह शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र सौंपा एवं व्यवस्था परिवर्तन की मांग रखी।
शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने बताया कि शहर के बीचो बीच कई सरकारी स्कूल जर्जर भवन में संचालित है। इनमें सीएम राइस स्कूल वार्ड क्रमांक 19 में कक्षा 1 से लेकर 5 वी तक संचालित की जाती है। स्कूल का पूरा भवन जर्जर है। पानी गिरने से भवन का छज्जा भी गिर चुका है। दुर्घटना से बाल -बाल मासूम बच्चे बचे हैं। साथ में वार्ड क्रमांक 23 में स्थापित अमहा खुर्द स्कूल भी काफी जर्जर है ।वार्ड क्रमांक 21 में संचालित कन्या विद्यालय भी काफी जर्जर स्थित में है। इसके अलावा कई ऐसी शहरी स्कूले भवन हैं जो काफी जर्जर स्थिति में है। फिर भी शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार से गंभीर नहीं हो रहा है ।शासन का बजट सिर्फ जिम्मेदार अधिकारी राजनेताओं के जेब में रह जाता है। वही ग्रामीण अंचल की बात करें तो लगभग 70 प्रतिशत स्कूल भवन जर्जर स्थित में है और जो नवनिर्माण की गई है वह काफी लापरवाही पूर्वक की गई है जो बनते ही टूटना शुरू हो गई है । श्री पाण्डेय ने कहा कि अब बात करें अगर जिम्मेदार शिक्षकों की तो इन शासकीय विद्यालयों में ज्यादातर जिम्मेदार शिक्षक प्रबंधक ही नदारद पाए जाते हैं। सिर्फ अपना महीने में पेमेंट वसूलने आते हैं और सिग्नेचर करके घर में विश्राम में व्यस्त होते हैं या निजी कार्यों में व्यस्त होते हैं। वही छात्र- छात्रा आस लगाए बैठे होते हैं।समाज के ज्यादातर बच्चे ऐसे लापरवाह शिक्षकों की वजह से अशिक्षित होते जा रहे हैं। इन शिक्षकों की लापरवाही की वजह से प्राइवेट संस्थान स्कूल संचालकों द्वारा सिर्फ लूटपाट शिक्षा के नाम पर की जा रही जहां सामान्य एवं गरीब परिवार या आम जनमानस अपने घर के बच्चों को शिक्षा देने में काफी असहज महसूस कर रहे हैं। इसी तरह मध्यान भोजन की व्यवस्था भी मनमानी संचालित हो रही है।जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी किसी भी प्रकार से जांच करने नहीं जाते ।बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए विभागीय अधिकारी सिर्फ महीने की पेमेंट एवं शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली में लगे हैं। कागजों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर दावे कर अधिकारी अपनी ही पीठ थपथपाते हैं। शिवसेना ने शिक्षा की अव्यवस्थाओं को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर एक टीम गठित कर लापरवाह शिक्षक प्रबंधक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग साथ में जर्जर भवन के नव निर्माण की मांग रखी है। अगर ऐसी ही व्यवस्था बनी रही तो आगामी समय में इन शिक्षकों की अव्यवस्था को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें जिला मुख्य अधिकारी के चेंबर में मजबूरन शिवसेना तालाबंदी हेतु बाध्य होगी। इस अवसर पर
प्रमुख रूप से शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ,जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट, जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला ,विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा ,नगर संपर्क अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान, नगर सह संयोजक राजन मिश्रा, युवा संपर्क अध्यक्ष रामाधार गोस्वामी, सुनील रावत, राजेश सोंधिया सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button