भुईमाड़ पुलिस की सजगता से मां के चेहरे पर छाई खुशी
सीधी। जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ थाना अंतर्गत दिनांक 13 जुलाई 23 को थाना भुईमाड़ मे उपस्थित आकर गुमसुदा भारतलाल यादव उर्फ विद्या सागर पिता राधिका प्रसाद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी कठौतिया थाना भुईमाड़ के गुम होने की रिपोर्ट उसकी मां बबली यादव के द्वारा लिखाई गई। मां के द्वारा रिपोर्ट में बताया गया कि अर्द्ध विक्षिप्त बालक भारत लाल यादव उसका बड़ा लड़का है जो दिनांक 1 जुलाई 23 को भुईमाड़ बाजार तरफ खाता खुलवाने की बात बोल कर घर से गया था जो शाम तक घर नहीं लौटा। तब गुमशुदा की तलाश उसके माता-पिता के द्वारा आस-पास के गांव एवं रिश्तेदारी में की गई किंतु गुमशुदा भारत लाल का कोई पता नहीं चला । माता के द्वारा पुत्र के गुम होने की रिपोर्ट थाना भुईमाड़ में लिखाई गई ।थाना भुईमाड़ पुलिस के द्वारा लगातार गुमशुदा की तलाश की गई जो दिनांक 26 जुलाई 2023 को जानकारी प्राप्त हुई की झालावार रोड रेलवे स्टेशन जिला मंदसौर मे जीआरपी पुलिस के द्वारा गुमशुदा को स्टेशन में पाए जाने पर सुरक्षित रखा है। थाना भुईमाड़ से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह एवं आरक्षक अमर पटेल को थाना लाने हेतु थाना भुईमाड़ से रवाना किया गया। दिनांक 28 जुलाई को 2023 को अपने साथ गुमशुदा को लेकर पुलिस कर्मी आए एवं उसके परिजन को विधिवत कार्यवाही पश्चात थाना प्रभारी भुईमाड़ द्वारा सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। बेटे को पाकर मां के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भुईमाड़ उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक शिव प्रताप सिंह, आरक्षक अमर पटेल, आरक्षक भगवानदास मेहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।