कंजेक्टिव आई टिप्स के रोजाना बढ़ रहे केस
सिंगरौली। कंजेक्टिव आई टिप्स जिसे इन दिनों आई फ्लू का नाम दिया गया है। सामान्यता: इसे आम भाषा में आंख आना कहा जाता है जिसने देश, प्रदेश में अपने पैर पसारते हुए सिंगरौली जिले में भी अपनी दस्तक दे दी जिसके कारण इन दिनों औसतन 10 मरीज इस बीमारी से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं ।दरअसल आई फ्लू नमक यह संक्रमण लोगों के संपर्क में आने से ज्यादा फैल रहा है। ऐसे में एहतियात के तौर जिस भी किसी व्यक्ति को संक्रमण ने घेर लिया है उसे पहले तो आंखों में काला चश्मा लगाना होगा और बिना किसी इंसान के संपर्क में आए घर पर ही बैठना होगा जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है और जिला प्रशासन सिंगरौली के द्वारा लगातार इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं कि संक्रमण अपने पैर न पसार सके।
जिला अस्पताल एवं सह ट्रामा सेंटर में इन दिनों हर रोज करीब 10 ऐसे मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं जिन्हे इस संक्रमण ने घेर लिया है वहीं एक सप्ताह की बात की जाए तो तकरीबन आधा सैकड़ा मरीजों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों का परामर्श लिया है हालाकि अब तक जिले में मिले आई फ्लू के मरीजों ने एहतियात के साथ अपने को ठीक भी किया है।आई फ्लू संक्रमण को रोकने या कम करने के लिए सबसे आवश्यक यह है कि संक्रमण की शुरुआत के साथ ही डॉक्टरों की सलाह ली जाए।